मधुबनी : जिला मुख्यालय स्थित अंबेदकर भवन में टोला स्वयं सेवक एवं तालिकी मरकज संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष श्याम कुमार साफी की अध्यक्षता में की गई. बैठक में आगामी 11 दिसंबर को दलित पिछड़े समाज में सामाजिक एवं राजनीतिक चेतना पर एक दिवसीय कैडर कैंप के आयोजन पर विचार किया गया.
इस कैंप में बिहार प्रभारी डा. लालजी मेधाकर मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगे. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक श्रेणी के जनप्रतिनिधि को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही 17 दिसंबर को अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर आहूत धरना पर भी विचार किया गया. इसमें जिले के सभी 17 सौ टोला सेवक को मौजूद रहने का आह्वान किया गया. बैठक में मो. अब्दुल कलाम, किरण साफी, अरुण कुमार, राम चंद्र साफी, शोभित सदाय, मो. खुर्सीद अनवर, सीताराम महतो, विंदू साफी, मो. तमन्ना सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष उपस्थित थे.