मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर बहाली के लिये फर्जी कागजातों के जरिए योगदान का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों पर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये स्वास्थ्य महकमा द्वारा भेजे गये कागजात में त्रुटि रहने के कारण वापस भेज दिया गया है.
Advertisement
त्रुटियों के कारण दर्ज नहीं हो सकी प्राथमिकी
मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर बहाली के लिये फर्जी कागजातों के जरिए योगदान का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों पर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये स्वास्थ्य महकमा द्वारा भेजे गये कागजात में त्रुटि रहने के कारण वापस भेज दिया गया है. नगर […]
नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया है कि स्वास्थ्य महकमा द्वारा दिये गये आवेदन में कई प्रकार की खामियां थी. जिसे दुरुस्त करने के लिये विभाग को भेज दिया गया है. जब कमी को दूर कर आवेदन भेजा जायेगा तो प्राथमिकी की पहल की जायेगी. मालूम हो कि विभिन्न पदों पर नियुक्ति संबंधी कागजात सदर अस्पताल में भेजा गया. वर्ष 2015-16 के फर्जी नियुक्त प्रमाण पत्र वाले 25 अभ्यर्थियों स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संस्थानों में योगदान का प्रयास किया.
लेकिन संपुष्टि के लिए भेजे गये पत्र में उक्त नियुक्ति पत्र पूर्णत: फर्जी पाया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा को निर्देशित किया गया कि उक्त फर्जी नियुक्ति पत्र वाले अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज कराये. जिसके बाद सभी 25 फर्जी नियुक्ति पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों की सूची नगर थाना को भेजी गयी पर इसमें त्रुटि रहने के कारण इसे वापस भेज दिया गया है.
कागजात पूरा होने के बाद होगी प्राथमिकी
मामला स्वास्थ्य महकमे में फर्जी नियोजन का
हर दिन ढाई लाख रुपये तक का बिका रेलवे टिकट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement