मधुबनी : सदर अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर के लिए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी व एएनएम के लिए गुरुवार को साक्षात्कार लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी व एएनएम का पद विगत छह माह से खाली है. हालांकि एआरटी के नोडल पदाधिकारी डा. डीएस मिश्रा समय-समय पर मरीजों को उपचार व परामर्श देते रहे हैं.
Advertisement
एआरटी के लिए इंटरव्यू आज
मधुबनी : सदर अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर के लिए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी व एएनएम के लिए गुरुवार को साक्षात्कार लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी व एएनएम का पद विगत छह माह से खाली है. हालांकि एआरटी के नोडल पदाधिकारी डा. डीएस मिश्रा […]
पांच सदस्यीय टीम करेगी साक्षात्कार एआरटी सेंटर में लिए चिकित्सकों को चयन वाक इन इंटरव्यू के द्वारा किया जायेगा. साक्षात्कार टीम में सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा अध्यक्ष, एसीएमओ डाॅ आरडी चौधरी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डा. अजय नारायण प्रसाद, डा. पीएम दयानिधि एवं स्टेट
एड्स सोसायटी के पदाधिकारी शामिल रहेंगे.
तीन पदों का होगा चयन
एआरटी सेंटर के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का एक पद चिकित्सा पदाधिकारी के एक पद व एएनएम के लिए एक पद के लिए चयन होगा. उक्त पद के आलोक में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के लिए एक आवेदन चिकित्सा पदाधिकारी के लिए 4 आवेदन व एएनम के लिए 12 आवेदन एआरटी सेंटर में पंजीकृत किया गया है.
रोगियों को होगी सुविधा
सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बताया कि एआरटी सेंटर में चिकित्सकों की पदस्थापना के बाद रोगियों के उपचार में और अधिक सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement