12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादियों पर असर, बढ़ायी जा रहीं तिथियां

नोटबंदी. बैंक आने जानेवालों पर सीसीटीवी से हो रही निगरानी, लोगों की बढ़ी परेशानी मधुबनी : पांच सौ व हजार के नोट बंद होने के बाद बुधवार को जमा, निकासी एवं बदलने के लिए शहर में अफरा-तफरी मची रही. बैंक की शाखाओं में जहां लोगों की भीड़ कम होती नजर आयी वहीं एटीएम पर लोगों […]

नोटबंदी. बैंक आने जानेवालों पर सीसीटीवी से हो रही निगरानी, लोगों की बढ़ी परेशानी

मधुबनी : पांच सौ व हजार के नोट बंद होने के बाद बुधवार को जमा, निकासी एवं बदलने के लिए शहर में अफरा-तफरी मची रही. बैंक की शाखाओं में जहां लोगों की भीड़ कम होती नजर आयी वहीं एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. केंद्र सरकार व रिजर्व बैंक के आदेश के अनुरूप नोट बदलवाने वाले को पहचान के रूप में अंगुली में स्याही लगाया जा रहा था.
ताकि, दुबारा वो लाईन में लगकर पैसे की निकासी नहीं कर सके. ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक की शाखाओं में रुपये की कमी के कारण लोगों का शहर की ओर आने का सिलसिला जारी है. शहर के आस-पास करीब 23 एटीएम में पैसे की निकासी हो रही है. लेकिन, छोटे नोट होने के कारण निकासी प्रभावित हो रही है.
हालांकि शहर के कई मुख्य एटीएम सेंटर पर अभी भी पैसा निकालने का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है. लोग बताते है कि जबतक हमलोगों की बारी आती है तब तक एटीएम से रुपये समाप्त हो जाता है. एटीएम मशीन में रुपया डालने में भी एक घंटा का समय लग जाता है. जिसके कारण हमलोगों को वापस जाना पड़ रहा है. रुपये के अभाव में कई परिवारों में लड़का व लड़की की शादी का समय बढ़ा दिया गया है या फिर साधारण रूप से विवाह की तैयारी की जा रही है. रुपये के हाकारण किसान भी परेशान नजर आ रहे हैं. उनकी खेती बाधित हो रही है. किसान रबी की फसल की बुआई एवं धान की कटाई छोड़ कर बैंक की कतार में लगे दिख रहे हैं.
एसबीआइ की एटीएम चालू नहीं
भारत की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक के कई एटीएम अबतक चालू नहीं हुई हैं. क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के नीचला तल्ले काम कर रही एडीबी शाखा के एटीएम अबतक काम करना शुरू नहीं किया है. जिसके कारण एडीबी शाखा में लोग एटीएम से पैसे की निकासी नहीं कर पा रहे है. लोग एटीएम सेवा लेने के बदले बैंक में ही रुपये निकासी कर रहे हैं. जिससे लोगों की भीड़ अधिक देखी जा रही है. अनीष अहमद प्रियंका कुमारी, राहुल कुमार, संजय कुमार आदि बताते है कि एटीएम से पैसे की निकासी नहीं हो रही है.
जिसके कारण हमलोगों को बैंक से ही रुपया निकालना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि जब स्टेट बैंक की शाखाओं के समीप स्थित एटीएम का यह हाल है कि तब दूसरे जगह की एटीएम से लोग क्या उम्मीद लगाये.अगर बैंक की शाखा व एटीएम से पैसे की निकासी हो तो लोगों को सहूलियत होगी. एडीबी के चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय को इसकी सूचना दे दी गयी है.
कई एटीएम से नहीं निकल रहे पैसे, बैंकों में खत्म हो जा रहा पैसा
स्टेट बैंक एडीबी शाखा में अंगुली पर स्याही लगाते कर्मी व नोट बदलने के बाद अंगुली पर लगी स्याही दिखाती युवतियां
23 एटीएम से निकल रहे है पैसे
शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में बीस एटीएम पर रुपये निकासी का काम किया जा रहा है. बैंक एवं एजेंसी के माध्यम से एटीएम में पैसे डाले जा रहे है. छोटा नोट होने के कारण नोट जल्दी की समाप्त हो जाता है. बड़े नोट उपलब्ध होंगे तो लोगों की परेशानी कम हो जायेगी. एजेंसी के मुताबिक शहर एवं आस-पास के दायरे में उनके 19 एटीएम में पैसे डाले जाते है. जिसमें स्टेट बैंक के 15 एवं सेंट्रल बैंक के दो एटीएम काम कर रहे हैं. वहीं शहर में स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, आइडीबीआई, एक्सीस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर पैसे निकासी की जा रही है.
सीसीटीवी से हो रही निगरानी
बैंकों में नोट बदलने, जमा करने एवं खाता से निकासी के लिए आने जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अजित कुमार पोद्दार व सेंट्रल बैंक के एलडीएम एमएस अख्तर ने बताया कि बैंक आने जाने वाले लोगों पर विशेष रूप से सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की साप्ताहिक समीक्षा होगी. उन्होंने कहा आज से स्याही लगाने का काम भी शुरू हो गया. ताकि बार-बार लाइन में लगने से िनजात मिल सके. इससे लोगों की परेशानी कुछ कम होगी.
अब िमल रहा साढ़े चार हजार रुपये
नोट बंदी के बाद लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए पुराने चार हजार नोट को बदलकर नये नोट दिये जा रहे है. हालांकि अब लोगों को चार के बदले साढ़े चार हजार रुपया बदला जा रहा है. लोग अपने पहचान पत्र एवं फॉर्म भरकर अपना नोट बदलवा सकते हैं. बताया जा रहा है कि एक ही आदमी बार-बार लाइन में लगकर नोट बदलवाने का काम कर रहा है. केंद्र सरकार व रिजर्व बैंक के आदेश के बाद बुधवार से बैंकों एवं डाकघरों में नोट बदलवाने वाले के अंगुलियों पर मतदान के समय लगाये जाने वाले स्याही लगाया जा रहा था. ताकि लोग बार-बार कतार में न लगे. स्याही लगाने का काम एसबीआइ के एडीबी शाखा, मुख्य शाखा, डाकघर सहित कई बैंकों में शुरू किया गया. एडीबी के चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार तथा मेन ब्रांच के उपप्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि स्याही लगाने का काम हरेक काउंटर पर शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें