17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी. एक सप्ताह से जूझ रहे ग्राहक, कर्मी भी परेशान, एसबीआइ में अब तक दो हजार के नोट उपलब्ध नहीं

मधुबनी : पांच सौ व हजार के नोट बंद होने से सातवें दिन नोट जमा, निकासी एवं बदलने के लिए शहर में अफरा-तफरी मची रही. बैंक की शाखाओं से लेकर एटीएम तक लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थी. ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक की शाखाओं में रुपये की कमी के कारण लोगों का शहर की […]

मधुबनी : पांच सौ व हजार के नोट बंद होने से सातवें दिन नोट जमा, निकासी एवं बदलने के लिए शहर में अफरा-तफरी मची रही. बैंक की शाखाओं से लेकर एटीएम तक लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थी. ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक की शाखाओं में रुपये की कमी के कारण लोगों का शहर की ओर आने का सिलसिला जारी है. शहर के आस-पास बीस एटीएम में पैसे निकासी हो रहे है. लेकिन, छोटे नोट होने के कारण निकासी प्रभावित हो रही है. लोग बताते है कि जबतक हमलोगों की बारी आती है

तब तक एटीएम से रुपये समाप्त हो जाते है. एटीएम मशीन में रुपया डालने में भी एक घंटा का समय लग जाता है. जिसके कारण हमलोगों को वापस जाना पड़ रहा है. रुपये के अभाव में कई परिवारों में शादी का समय बढ़ा दिया गया है या फिर साधारण रूप से विवाह की तैयारी की जा रही है. रुपये के कारण किसान भी परेशान नजर आ रहे है. उनकी खेती प्रभावित हो रही है. किसान रबी की फसल की गुआई एवं धान की कटाई छोड़कर बैंक की कतार में लगे दिख रहे है. आलम यह है कि लोग रुपये के एक्सचेंज कराने के लिये बैंक खुलने से दो घंटे पहले ही लाइन में लग जाते हैं.

23 एटीएम से निकल रहे पैसे
शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में तेईस एटीएम पर रुपये निकासी का काम किया जा रहा है. बैंक सूत्रों के मुताबिक बैंक एवं एजेंसी के माध्यम से इसमें पैसे डाले जा रहे है. छोटा नोट होने के कारण नोट जल्दी की समाप्त हो जाती है. बड़े नोट उपलब्ध होंगे तो लोगों की परेशानी कम हो जायेगी. एजेंसी के मुताबिक शहर एवं आस-पास के दायरे में उनके 19 एटीएम में पैसे डाले जाते है. जिसमें स्टेट बैंक के 15 एवं सेंट्रल बैंक के दो एटीएम काम कर रहे हैं. वहीं शहर में स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, आइडीबीआई, एक्सीस बैंक, पंजाव नेशनल बैंक के एटीएम पर पैसे निकासी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें