मधुबनी : पांच सौ व हजार के नोट बंद होने से सातवें दिन नोट जमा, निकासी एवं बदलने के लिए शहर में अफरा-तफरी मची रही. बैंक की शाखाओं से लेकर एटीएम तक लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थी. ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक की शाखाओं में रुपये की कमी के कारण लोगों का शहर की ओर आने का सिलसिला जारी है. शहर के आस-पास बीस एटीएम में पैसे निकासी हो रहे है. लेकिन, छोटे नोट होने के कारण निकासी प्रभावित हो रही है. लोग बताते है कि जबतक हमलोगों की बारी आती है
तब तक एटीएम से रुपये समाप्त हो जाते है. एटीएम मशीन में रुपया डालने में भी एक घंटा का समय लग जाता है. जिसके कारण हमलोगों को वापस जाना पड़ रहा है. रुपये के अभाव में कई परिवारों में शादी का समय बढ़ा दिया गया है या फिर साधारण रूप से विवाह की तैयारी की जा रही है. रुपये के कारण किसान भी परेशान नजर आ रहे है. उनकी खेती प्रभावित हो रही है. किसान रबी की फसल की गुआई एवं धान की कटाई छोड़कर बैंक की कतार में लगे दिख रहे है. आलम यह है कि लोग रुपये के एक्सचेंज कराने के लिये बैंक खुलने से दो घंटे पहले ही लाइन में लग जाते हैं.