छठ महापर्व. केला, नारियल व गुड़ की खरीदारी करने में जुटे रहे श्रद्धालु
Advertisement
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज
छठ महापर्व. केला, नारियल व गुड़ की खरीदारी करने में जुटे रहे श्रद्धालु मधुबनी : आस्था का पर्व छठ का खरना श्रद्धा के साथ मनाया गया. सुबह से लेकर रात तक खरना की तैयारी में व्रती जुटे रहे. सुबह में लोग दूध की व्यवस्था के लिये बाजार में घूमते रहे. अधिकांश दूध काउंटर पर लोगों […]
मधुबनी : आस्था का पर्व छठ का खरना श्रद्धा के साथ मनाया गया. सुबह से लेकर रात तक खरना की तैयारी में व्रती जुटे रहे. सुबह में लोग दूध की व्यवस्था के लिये बाजार में घूमते रहे. अधिकांश दूध काउंटर पर लोगों की भीड़ रही.व्रती तालाब, नदियों में स्नान कर आस्था व श्रद्धा के साथ खरना को लेकर प्रसाद बनाने में जुटी रही. दिन भर उपवास करने के बाद शाम में भगवान को प्रसाद का भोग लगाया. इस दौरान पूरा परिवार भगवान को प्रणाम कर प्रसाद ग्रहण किया. शनिवार को खरना के प्रसाद ग्रहण करने के बाद से व्रती का उपवास शुरू हो गया. अब व्रती सोमवार को उदीयमान भास्कर को अर्घ देने के बाद ही अन्न ग्रहण करेंगी.
श्रद्धा के साथ हुई खरीदारी
छठ पर्व का पहला अर्घ रविवार को दिया जायेगा. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने की तैयारी में शहर से लेकर गांव तक में लोग जुटे हुए हैं. दिन भर बाजार में लोग पर्व को लेकर सामान की खरीदारी में जुटे रहे. शहर में लोगों की भीड़ इस कदर है कि पांव देने तक की जगह नहीं है.
वाहन लेकर आने वाले लोगों को बाजार में जाम के कारण भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. गिलेशन बाजार में सुबह से लेकर रात तक सामान की खरीदारी में लोग जुटे रहे. किसी के सर पर केला का घौद लदा था तो कोई नारियल एवं गन्ना की खरीद कर जल्द से जल्द अपने घर जाना चाह रहे थे. गुड़ के दुकानों पर भारी भीड़ थी.
परदेसियों से गांव गुलजार
गांव में परदेसियों के आने का सिलसिला जारी है. प्राय: हर गांव में परदेसी के आने से गांव गुलजार हो रहा है. युवाओं की टोली गांव के घाटों को मिल जुल कर साफ करने में लगे रहे. घाटों की सफाई के लिये सुबह से ही लोग कुदाल, टोकरी झाड़ू व अन्य सामान लेकर जुट गये थे.
प्रमुख घाट पर रहेंगे अग्निशमन वाहन
शहर एवं अनुमंडल मुख्यालय के प्रमुख व भीड़-भाड़ वाले तालाब के छठ घाटों पर अग्निशमन वाहन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा तैनात की जायेगी. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह एवं एसपी ने संयुक्तादेश में जिला एवं अनुमंडल मुख्यालय में भीड़ भाड़ वाले संवेदनशील घाटों पर आकस्मिक घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन की एक यूनिट तैयार रखने का निर्देश दिया है.
नियंत्रण कक्ष की होगी स्थापना
छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने एवं स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए
जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी.
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष कार्य करेगी. यह 6 एवं 7 नवंबर को कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष में वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी पदस्थापित रहेंगे. नियंत्रण कक्ष में जिला सुरक्षित बल, डाक्टर, एंबुलेंस एवं अग्निशमन वाहन की तैनाती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement