23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगल में मेरठ की कविता विजयी

पुरुष वर्ग में छपरा के राजेंद्र ने आजमगढ़ के राजेश को हराया महिला व पुरुष वर्ग के पहलवानों ने अखाड़े में दिखाया दम राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के नकटी में दो दिवसीय दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को किया गया. सर्राफा व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद के प्रायोजकत्व में आयोजित दंगल में महिला एवं पुरुष दोनों […]

पुरुष वर्ग में छपरा के राजेंद्र ने आजमगढ़ के राजेश को हराया

महिला व पुरुष वर्ग के पहलवानों ने अखाड़े में दिखाया दम
राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के नकटी में दो दिवसीय दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को किया गया. सर्राफा व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद के प्रायोजकत्व में आयोजित दंगल में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के बाहर से आये पहलवानों ने कुश्ती में अपने जौहर दिखाये. हजारों दर्शकों के बीच में घंटो पहलवानों ने कुश्ती खेले. देर शाम तक कड़े मुकाबले में कई पहलवानों ने जीत हासिल की तो कई के हाथों पराजय लगी.
महिला वर्ग में मेरठ की कविता ने दिल्ली के रितिका को पटकनी देकर जीत हासिल की तो पुरुष वर्ग में छपरा के राजेंद्र ने आजमगढ के राजेश को पटकी दी. वहीं गोरखपुर के सन्नी व अयोध्या के गोपाल थप्पा के बीच कुश्ती प्रतियोगिता हुई. इसमें गोपाल ने सन्नी को हराया. दंगल से पूर्व प्रायोजक अमरनाथ प्रसाद ने पहलवानों की हौसला अफजायी की. कहा कि कुश्ती का आयोजन किये जाने से शरीर स्वस्थ्य रहता है. यह हमारे देश का सबसे प्रसिद्ध खेल रहा है. खेल की भावना समाज को एक सूत्र में बांधता है. कहा कि हर खेल में एक पक्ष जीतता है तो दूसरा हारता है. हार से घबराना नहीं चाहिए. उन्होंने पहलवानों को खेल में शामिल होने के लिए साधुवाद दिया. इस दौरान दंगल देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. वहीं आयोजक अरुण कुमार यादव, राम सेवक यादव, विद्यानंद यादव, श्याम यादव, नित्यानंद यादव, कारी यादव सहित कई लोग शामिल थे.
महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोिगता
अखाड़े में कुश्ती लड़ते पहलवान.
बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार की मौत
बाबूबरही़ बाबूबरही -राजनगर मुख्यपथ पर पिपराघाट से पश्चिम लालापटटी गांव के निकट बाइक व बोलेरो की टक्कर में बाइक सवार बीस वर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकी दूसरे सवार को ग्रामीणों की मदद से जख्मी हालत में पीएचसी बाबूबरही इलाज के लिए लाया गया. किन्तु चिकित्सकों ने सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि
बाइक पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे, विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो गाड़ी ठोर मारकर भाग गया. मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से पता चला कि मृतका का नाम राजकुमार यादव गांव कारमेघ बेलहा बही व जख्मी का नाम गणेश राम लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें