मधुबनी : जिला राजद कार्यालय कीर्तन भवन रोड में बुधवार को युवा राजद की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने की. बैठक में आगामी 9 नवंबर को प्रदेश युवा राजद के निर्देश के आलोक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर युवा राजद युवा दिवस मनाएगा.
युवा दिवस मनाने की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि नकारात्मक राजनीति से बिहार को बदनाम करने वालों को वर्तमान शासन व्यवस्था मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन व्यवस्था राज्य में विकास के नए मापदंड देने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि युवा हृदय सम्राट तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर 9 नवंबर को पूरे जिले में युवा राजद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगी.
पंचायत स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक बड़े पैमाने पर पौधा रोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा. बैठक में राजेंद्र यादव, मानस यादव, चंद्रशेखर झा सुमन, बैजू कुमार यादव, नूर आलम, इंद्रभूषण यादव, अमरेंद्र कुमार, सीताराम यादव, चंद्रशेखर झा सुमन, मो. अनवर पंचू पासवान, रामबाबू साह, गंगाधर पासवान सहित कई युवा राजद नेता शामिल थे.