मधुबनी : लाभुक आधारित योजना के अंतर्गत विभाग को उपलब्ध कराये गये लाभुकों की संख्या की संपुष्टि के लिए कैंप का आयोजन वाट्सन उच्च विद्यालय चार नवंबर को होगी. उक्त आशय का पत्र जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना, वित्त रहित उत्क्रमित, संस्कृत,
मदरसा, उच्च विद्यालय तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान को कैंप में उपस्थित रहने को कहा है. उन्हें अपने विद्यालय की नामांकन पंजी एवं विद्यालय में नामांकित तथा 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का नाम एवं कोटि सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है. सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ बीआरपी अपने-अपने प्रखंडों की पंजी सत्यापित करेंगे. वहीं जिले के पांचों अनुमंडलों के पंजी का सत्यापन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी करेंगे.