बैठक में शामिल फुटपाथ विक्रेता संघ के सदस्य व अन्य
Advertisement
पहले करें वेंडिंग जोन की व्यवस्था, फिर तोड़ें दुकान
बैठक में शामिल फुटपाथ विक्रेता संघ के सदस्य व अन्य मधुबनी : आने वाले दिनों में शहर में फुटपाथ विक्रेताओं व जिला प्रशासन में आमने सामने की टकराहट होने की संभावना बनती जा रही है. एक ओर प्रशासन ने फुटपाथ दुकान को हटाने का निर्णय ले लिया है तो दूसरी ओर फुटपाथ विक्रेताओं ने वेंडिंग […]
मधुबनी : आने वाले दिनों में शहर में फुटपाथ विक्रेताओं व जिला प्रशासन में आमने सामने की टकराहट होने की संभावना बनती जा रही है. एक ओर प्रशासन ने फुटपाथ दुकान को हटाने का निर्णय ले लिया है तो दूसरी ओर फुटपाथ विक्रेताओं ने वेंडिंग जोन नहीं बनाये जाने तक एक भी दुकान नहीं हटाने का एलान कर दिया है. फुटपाथ विक्रेताओं ने कहा है कि यदि प्रशासन दमनात्मक कार्रवाई करती है तो विक्रेता इसका पुरजोर विरोध करेगी. फुटपाथ विक्रेताओं के इस निर्णय में एटक ने भी अपना समर्थन किया है.
बैठक में बनी सहमति
फुटपाथ विक्रेता रोजी रोटी मजदूर यूनियन संघ की बैठक मंगलवार को थाना चौक स्थित विद्यापति टावर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद ने किया . इस दौरान विक्रेताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि फुटपाथ विक्रेता प्रशासन से टकराना नहीं चाहती है. पर प्रशासन को भी अपने दायरे में रहना होगा.
नियम कानून प्रशासन के लिये भी है. यदि प्रशासन शहर से फुटपाथ विक्रेताओं को हटाना चाहती है तो हटाये . लेकिन उससे पहले हमें अपने दुकान लगाने के लिये किसी निर्धारित जगह पर वेंडिंग जोन बना कर उपलब्ध कराये. जब तक यह हमें नहीं दी जाती है तब तक हम ना तो अपने दुकान को हटायेंगे और ना ही अपने रोजगार को छोड़ेंगे.
कहा कि प्रशासन ने 10 नवंबर तक फुटपाथ दुकानों को हटाने की घोषणा की है. यह गरीबों से टकरा कर सरकार को बदनाम करने की साजिश है. कहा कि फुटपाथ विक्रेता प्रशासन के कार्रवाई की पुरजोर विरोध करेगी. इस मौके पर राम नारायण साहु, दिलीप सिंह, लाल बहादुर सिंह, एटक के खगेंद्र वर्मा, राम शीला देवी, जामुन देवी, पशुपति वारी, राजू वारी सहित कई लोग शामिल थे.
फुटपाथ विक्रेताओं की बैठक में प्रशासन के िनर्देश पर मंथन
10 नवंबर तक दुकान हटाने का प्रशासन ने दिया है अल्टीमेटम
फुटपाथ विक्रेताओं के निर्णय का एटक ने िकया समर्थन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement