25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों की जागरुकता-नप की पहल रही कारगर

छठ तक चलेगा विशेष सफाई अभियान मधुबनी : दीपावली के बाद बाजार में कुछ जगहों पर गंदगी का अंबार लगा रहा तो कुछ क्षेत्र अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक साफ सुथरा रहा. शहर के गिलेशन बाजार, नीलम चौक, स्टेशन चौक, बस स्टैंड में कचरे का अंबार लगा रहा . जबकि अन्य सड़कें पूरी तरह साफ […]

छठ तक चलेगा विशेष सफाई अभियान

मधुबनी : दीपावली के बाद बाजार में कुछ जगहों पर गंदगी का अंबार लगा रहा तो कुछ क्षेत्र अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक साफ सुथरा रहा. शहर के गिलेशन बाजार, नीलम चौक, स्टेशन चौक, बस स्टैंड में कचरे का अंबार लगा रहा . जबकि अन्य सड़कें पूरी तरह साफ रहीं. सफाई कर्मी मुख्य सड़‍कों को साफ करने में सोमवार की सुबह से ही जुटे रहे.
एनजीओ से लेकर नप के कर्मी जुटे सफाई में : शहर की साफ सफाई में नप के सफाई कर्मी के साथ साथ सफाई के लिए अधिकृत एनजीओ भी विशेष रूप से सतर्क रहा. जिस कारण गंदगी कम ही दिखी. मुख्य बाजारों को छोड़ दें तो अन्य जगहों पर अन्य दिनों की अपेक्षा शहर साफ सुथरा रहा. प्राय: सभी मुख्य सड़क से कचरे को उठा दिया गया था. हालांकि इसमें आम लोगों के द्वारा अपने अपने घरों के आगे की गयी साफ सफाई भी शहर के मुख्य सड़क व मुहल्ले का दीपावली की सुबह साफ रहने का एक कारण माना जा रहा है. वहीं अन्य साल की अपेक्षा इस साल कम पटाखे छोड़े जाने के कारण भी इस साल बाजार में कचड़े कम ही रहे.
गिलेशन बाजार में रहा गंदगी का अंबार : शहर का मुख्य मंडी गिलेशन बाजार व नीलम चौक के समीप फूल बाजार में गंदगी का अंबार लगा रहा. विगत एक सप्ताह से इस बाजार में जिले भर से आये लोगों के द्वारा सामान की खरीदारी करने, सब्जी मंडी व किराना दुकान के साथ साथ अन्य सामान के आने जाने के बाद सोमवार को गिलेशन बाजार में गंदगी लगा रहा. कई दिनों से कचरे का उठाव नहीं किये जाने के कारण सड़ांध आ रही है. जिस कारण इस होकर लोगों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है.
छठ तक चलेगी विशेष सफाई : नप प्रशासन ने कहा है कि दीपावली में जिस प्रकार से विशेष सफाई अभियान चलाया गया है. उसी प्रकार
यह अभियान छठ पर्व तक चलेगी. इसके लिये नप के सफाई कर्मी के साथ साथ एनजीओ को भी विशेष निर्देश दिया गया है. इन दिनों शहर में लगाये गये कचरा पेटी की हर दिन सफाई की जाती है.
लोगों से अपील : नप प्रशासन ने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नप प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने कहा है कि जब तक आम आदमी सफाई अभियान में सहयोग नहीं करेंगे तब तक शहर साफ नहीं हो सकता है. लोग अपने घरों के कचरा व गंदगी को वार्ड में लगाये गये कचरा पेटी में ही नियमित रूप से डालें. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने कहा है कि नप के सफाई कर्मी व एनजीओ को शहर के सफाई के लिये विशेष निर्देश दिया है.
शहर भर की सड़कें दिखी चकाचक, गिलेशन बाजार व नीलम चौक रोड में गंदगी का अंबार
शहर के गिलेशन बाजार में लगी गंदगी, विद्यापति टावर के समीप साफ सड़क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें