मधुबनी : मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में डीएम व एसपी के आदेश की अवहेलना करते हुए पटाखे की दुकान पूर्व की तरह संचालित होने के मामले में प्रशासन की चुप्पी पर सवालिया निशान उठने लगे हैं. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह व एसपी दीपक बरनवाल ने दीपावली मे बाजार में खुले तौर पर पटाखा बेचे जाने पर रोक लगा दी थी. पर इसके बाद भी कहीं भी पटाखे की बिक्री पर रोक नहीं लगायी गयी.
Advertisement
खुले में बिक रहा पटाखा
मधुबनी : मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में डीएम व एसपी के आदेश की अवहेलना करते हुए पटाखे की दुकान पूर्व की तरह संचालित होने के मामले में प्रशासन की चुप्पी पर सवालिया निशान उठने लगे हैं. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह व एसपी दीपक बरनवाल ने दीपावली मे बाजार में खुले तौर पर पटाखा […]
नहीं हो रही छापेमारी
अन्य क्षेत्रों की बात तो दूर जिला मुख्यालय तक में खुलेआम बिक रहे पटाखा की बिक्री पर रोक नहीं लग सकी है. एक भी जगहों पर प्रशासन के स्तर पर छापेमारी नहीं की गयी है. ना ही सार्वजनिक स्थलों पर दुकान ही लगाये जा सके हैं.
जबकि डीएम व एसपी ने स्पष्ट तौर पर दीपावली से तीन दिन पूर्व ही सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक रूप से पटाखा की दुकान लगाने का निर्देश दिया था. पर इस निर्देश पर अब तक पहल नहीं हो सकी है. बाजार मे कई पटाखा व्यापरियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि प्रशासन हर साल निर्देश देते हैं. पर हर बार नजराना देने के बाद दुकान संचालित होता है और पटाखा की जमकर की बिक्री होती है.
दिया गया है आदेश
एसडीओ व डीएसपी को लिखित में निर्देश दिया गया है. पहल नहीं करना गंभीर मामला है.
दीपक बरनवाल, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement