28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसैठ हादसे के 23 दिन बाद भी चालक की गिरफ्तारी नहीं

पुलिस की विफलता. बस हादसे में 23 लोगों की हो गयी थी मौत मधुबनी : विभिन्न कांडों में पुलिस आरोपित को पकड़ने में विफल रही है. कई बड़े मामलों के उद्भेदन करने में पुलिस के हाथ असफलता हाथ लगी है. बसैठ बस हादसे में जहां 23 दिन बीत जाने के बाद भी संबंधित बस चालक […]

पुलिस की विफलता. बस हादसे में 23 लोगों की हो गयी थी मौत

मधुबनी : विभिन्न कांडों में पुलिस आरोपित को पकड़ने में विफल रही है. कई बड़े मामलों के उद्भेदन करने में पुलिस के हाथ असफलता हाथ लगी है. बसैठ बस हादसे में जहां 23 दिन बीत जाने के बाद भी संबंधित बस चालक पुलिस के पकड़ से दूर रही है. वहीं रहिका थाना क्षेत्र के बरैयाटोल से विगत दिनों हुए एक साल के बच्चे के अपहरण के मामले में भी पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है.
चालक के घर की हो चुकी है कुर्की जब्ती
बेनीपट्टी बसैठ बस हादसे के 23 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक बस चालक पुलिस पकड़ से दूर है. जगह जगह पुलिस छापेमारी कर रही है. पर अब तक चालक का कोई सुराग हाथ लग सका है. हालांकि इस मामले में पुलिस आरोपित चालक के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है. संभावना जतायी जा रही है कि चालक घटना के बाद से ही नेपाल में जाकर किसी संबंधी के पास छिप गया है. मालूम हो कि विगत 19 सितंबर को मधुबनी से सीतामढी जा रही सागर ट्रैवल्स नामक बस बसैठ में एक तालाब में जा पलटी थी. जिसमें 23 लोगों की मौत हो गयी थी. इस बस के चालक घटना के बाद से ही फरार है. जिसके तलाश में विगत 23 दिन से पुलिस छापेमारी कर रही है.
अपहरण को लेकर जारी हो चुका है स्क्रैच
16 दिन बाद भी नहीं बच्चे का पता नहीं
रहिका थाना थाना क्षेत्र के जगतुर बरैयाटोल निवासी लालबाबू सहनी का करीब एक वर्ष के बच्चा
का अपहरण होने के 16 दिन बाद भी अब तक पुलिस का हाथ खाली है.
पुलिस ना तो अपरहणकर्ता को ही पकड़ सकी है. और ना ही अपहृतक बच्चे का ही कोई सुराग हाथ लग सका है. जिस कारण परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. पिछले 16 दिन में पुलिस कई जगहों पर अपराधी के पकड़ने के लिये छापेमारी कर चुकी है. पर अब तक किसी सार्थक परिणाम से पुलिस मरहूम रही रही है. बच्चे का सोलह दिन में सुराग नहीं हाथ लगने से अब कई संदेह उठने लगे हैं.
पुिलस जल्द पकड़ने का कर रही दावा
पुलिस ने संदिग्ध अपहरणकर्ताओं की स्क्रैच भी जारी की थी. पर यह स्क्रैच जारी करना भी पुलिस के लिये कोइ
खास उपलब्धि नहीं दे सका. हालांकि पुलिस जल्द ही अपराधी के पकड़ने का दावा कर रही है. पर इस बीच परिजनों
की हालत बेहद खराब है. लालबाबू सहनी व उसके परिजन अपने हर सगे संबिधियों को साथ लेकर हर जगह तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें