मधुबनी/फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के फुलपरास थाना के लोहियापटी गांव के निकट बुधवार को एक अज्ञात महिला (30) की लाश पुलिस ने बरामद किया गया है. थाना अध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद लोहियापटी गांव के निकट एनएच 57 के निकट से अज्ञात महिला का शव रहने की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया गया है.
महिला के शरीर पर तेजाब भी फेंका हुआ प्रतीत हो रहा है.थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला को कही अन्यत्र मार कर यहां फेंक दिया गया है और उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर पहचान छुपाने को लेकर तेजाब डाल दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक महिला के हाथ मे गोदना से रघुनाथ सिंह और जयकुमारी देवी लिखा हुआ है. अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हुई है. थाना में हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है.
डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामला का उद्भेदन किया जायेगा. इसके लिए टीम गठन करके मामले की जांच की जा रही है. इधर , महिला के शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. फर्मासिस्ट जयप्रकाश ने बताया कि महिला का वीन मैरो को डीएनए जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं शव को भी 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जायेगा.