21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में वेबसाइट पर अपलोड होगी प्राथमिकी

पहल. कोर्ट के आदेश पर एसपी ने किया कोषांग का गठन मधुबनी : थाने में दर्ज होने वाले हर एफआइआर को 24 घंटे के अंदर वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. इसके साथ ही कोषांग का गठन भी किया जायेगा. जिससे प्राथमिकी संबंधी जानकारी व कागजात लेने के लिये लोगों को थाने का चक्कर नहीं लगाना […]

पहल. कोर्ट के आदेश पर एसपी ने किया कोषांग का गठन

मधुबनी : थाने में दर्ज होने वाले हर एफआइआर को 24 घंटे के अंदर वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. इसके साथ ही कोषांग का गठन भी किया जायेगा. जिससे प्राथमिकी संबंधी जानकारी व कागजात लेने के लिये लोगों को थाने का चक्कर नहीं लगाना होगा. इसके साथ ही प्राथमिकी रिपोर्ट को कई कई दिनों तक दबा कर रखे जाने की मनमर्जी से भी निजात मिल
जायेगी.
इस संबंध में पुलिस महानिदेशक पटना के निर्देश के आलोक में एसपी दीपक बरनवाल ने गोपनीय शाखा में एक कोषांग का गठन भी कर दिया है. यह कोषांग अपर पुलिस अधीक्षक की देखरेख में कार्य करेगा.
कोषांग से उपलब्ध होगी एफआइआर रिपोर्ट
प्राथमिकी की प्रतिलिपि मांग करने वाले आवेदकों को गोपनीय शाखा से प्रतिलिपि उपलब्ध करायी जायेगी. इसकी जिम्मेवारी इस कोषांग की होगी. अगर किसी कारण वश प्राथमिकी की प्रति उपलब्ध न कराये जाने का निर्णय लिया जाता है तो इस संबंध में एक पंजी निर्धारित की जायेगी एवं उसमें प्राथमिकी नहीं देने के कारण को अंकित किया जाएगा. इस निर्णय से यदि आवेदक असंतुष्ट होकर पुन: आवेदन करते है तो इसके पुन: निर्णय के लिए एक त्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया है. जिसमें तीन पुलिस पदाधिकारी को सदस्य के रूप में नामित किया गया है.
इनमें अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय, पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, विशेष कार्य पदाधिकारी पुलिस कार्यालय एवं पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णकांत मंडल प्रभारी तकनीकी कोषांग प्राथमिकी बेवसाइट पर अपलोड करने की समीक्षा एसपी स्वयं कर रहे है.
थाने का चक्कर लगाने से मिलेगी निजात
विशेष दूत लायेंगे प्राथमिकी रिपोर्ट
जिले के 38 थाना एवं ओपी में दर्ज होने वाले प्राथमिकी रिपोर्ट संबंधित थाना व ओपी के विशेष दूत गोपनीय शाखा में प्रत्येक दिन लायेंगे. जिसे उसी दिन वेबसाइट पर अपलोड कर देने की पहल की जायेगी. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. हालांकि उच्चतम न्यायालय के आदेश में कुछ मामलों को वेबसाइट पर नहीं दिये जाने का भी जिक्र किया गया है. ये अपवाद स्वरूप है.
परिचारी प्रवर करेंगे व्यवस्था
प्रभारी पदाधिकारी संपत्ति शाखा को निर्देश दिया गया है कि अविलंब इस कोषांग को सारे सामान मुहैया करायेंगे. इनमें कंप्यूटर, आइकोर प्रोसेसर, स्कैनर, यूपीएस इंटरनेट कनेक्शन सहित अन्य सामान उपलब्ध करायेंगे. इस कार्य में सहयोग के लिए अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर आये सिपाही छोटे लाल काजी, सिपाही डानसन कुमार एफआइआर के प्राप्त होने पर बेवसाइट पर अपलोड करेंगे.
गोपनीय शाखा में गठित कोषांग एएसपी की िनगरानी में करेगा काम
लापरवाही बरतने वाले पर होगी कार्रवाई
एफआइआर वेबसाइट पर अपलोडिंग मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वाले थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष पर बिना स्पष्टीकरण पूछे पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. हर हाल में आदेश का अनुपालन होगा.
दीपक बरनवाल, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें