मधुबनी : जयनगर प्रखंड की डोडवार पंचायत के कुआढ़ गांव में बुधवार की रात दो लोगों पर तेजाब डाल जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. घटना उस समय हुई, जब दोनों सो रहे थे. घायल कुआढ़ गांव निवासी देवीलाल व भोला कुमार की हालत गंभीर है. घटना की सूचना पर हुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.
मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों घायलों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, कुआढ़ के वार्ड एक निवासी देवीलाल दास (46) अपने पुत्र भोला कुमार (12) के साथ अपने दरवाजे पर सो रहे थे. रात के लगभग दो बजे आये दो अपराधियों ने पिता-पुत्र पर तेजाब फेंक दिया. जलन से दोनों पिता-पुत्र की नींद खुल गयी. देवीलाल दास ने तेजाब डालनेवाले को पकड़ लिया. बताया जाता है कि दोनों के बीच कुछ देर तक उठा-पटक होती रही.