मधुबनी : सामाजिक दायित्व एवं पत्रकारिता विषय पर पीपुल रियल इनलाइटमेंट सोशल सिक्यूरिटी क्लब द्वारा बुधवार को खादी भंडार परिसर में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार को संबोधित करते डा. कनकाभ ने कहा पत्रकारिता और इससे जुड़े लोगों का बड़ा दायित्व है. समाज में हर क्षेत्र के लोगों को इस क्षेत्र के लोगों से अपेक्षा है.
गरीब हो या अमीर या कोई अन्य वर्ग, लिंग या फिर सामान्य जन अधिकारी हर कोई अपनी समस्या का समाधान इसके माध्यम से कराये जाने की आशा रखता है. सेमिनार में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में परिचर्चा का आयोजन किया गया. स्वच्छता की महत्ता स्वास्थ्य व स्वच्छ पेयजल, डिजिटल इंडिया, जननी सुरक्षा योजना, मेक इन इंडिया जैसे मुद्दों पर प्रशिक्षक शिव शंकर पासवान, पूजा कुमारी, अमित मिश्रा सहित कई वक्ताओं ने विचार रखा.