मधुबनी : भारत का विकास तभी हो सकेगा जब इस देश का प्रतिनिधित्व 90 फीसद गरीब के हाथ में हो. आज भी हमारे देश के लोग एक प्रकार से गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं और यह गुलामी हमारे अपनों ने ही दी है. जब राज्य सभा में 90 फीसदी से 95 फीसद तक सीट […]
मधुबनी : भारत का विकास तभी हो सकेगा जब इस देश का प्रतिनिधित्व 90 फीसद गरीब के हाथ में हो. आज भी हमारे देश के लोग एक प्रकार से गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं और यह गुलामी हमारे अपनों ने ही दी है. जब राज्य सभा में 90 फीसदी से 95 फीसद तक सीट पूंजीपति का हो तो आजादी के पूरे मायनें ही बदले बदले लगते हैं. उक्त बातें भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने पटना आईबीएम भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही.
श्री महतो ने कहा कि जिस समय हमारा देश आजाद हुआ था उस समय कहीं भी नक्सवाद मौजूद नहीं था. पर आज 20 से 25 राज्य नक्सल प्रभावित है. देश के विकास की बातें नहीं होती है. व्यक्तिगत और पारिवारिक राजनीति हो रही है. जिस कारण लोगों को देश के आजादी के सालों बाद भी विकास नहीं हो सका है. लोगों को अपने स्वार्थ को त्याग कर देश के विकास हित की बात करनी चाहिये.
भ्रष्टाचार पर लगे अंकुश. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि आज हर ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. ऐसा कोई कार्यालय नहीं है, जहां पर लोगों का काम बिना पैसा दिये हो जाय. इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष इनामुर रहमान अंसारी ने कहा कि गरीबों के उत्थान की योजना किसी भी सरकार के पास नहीं है. केंद्र और राज्य सरकार केवल अपने प्रचार प्रसार तक ही सिमट कर रह गयी है. जितनी राशि सरका होर्डिग बैनर पर खर्च कर रही है
उतनी राशि यदि किसी प्रदेश में गरीब हित के लिये दे दिया जाय तो उस प्रदेश से गरीबी पूरी तरह से मिट जायेगी. आज हर ओर अपराध का ग्राफ बढता जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि भारतीय मित्र पार्टी समाज को विकास करने के लिये लोगों के साथ चलने का संकल्प लिया है. यह भले ही राजनीतिक पार्टी है , पर इसका उद्देश्य पाक साफ है. गरीबों के साथ चलकर गरीबों को उनका हक दिलाना ही इस पार्टी के हर कार्यकर्ता का मूल उद्देश्य है. इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिये उन्होंने लोगों से आगे आने का आह्वान करते हुए पार्टी में शामिल होने की अपील भी की. इस मौके पर वीणा देवी, आनंद मोहन, ललित सिंह, लक्ष्मण यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.