Advertisement
कालाबाजारी के आरोप में युवक को लोगों ने पकड़ा
झंझारपुरः कथित तौर पर कालाबाजारी के संदेह में ग्रामीणों ने दो बोरा चावल के साथ युवक को दबोच कर थाना के हबाले कर दिया. धराये युवक दरभंगा जिला के अवाम गांव निवासी नरेश बताया गया है. भैरवस्थान के नरूआर चौक के समीप उक्त युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने एसडीओ जगदीश […]
झंझारपुरः कथित तौर पर कालाबाजारी के संदेह में ग्रामीणों ने दो बोरा चावल के साथ युवक को दबोच कर थाना के हबाले कर दिया. धराये युवक दरभंगा जिला के अवाम गांव निवासी नरेश बताया गया है. भैरवस्थान के नरूआर चौक के समीप उक्त युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने एसडीओ जगदीश कुमार को दी. उनके निर्देश पर एमओं मो. फारूख अमीन थाना पहुंचकर मामले की छानवीन की एवं चावल के सैंपल को लेकर लैंब में भेजने की बात कही है.
उन्होने बताया कि चावल का बोरा एफएफसी गोदाम का नहीं है. साथ ही गांव के ही शुभचंद्र पाठक का पुत्र मनीष पाठक ने उक्त युवक को चावल बेचने की बात कही है. मामला पेंचिदा है. सैंपल के रिर्पोट आने के बाद ही थाना में मामला दर्ज करवायी जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर जांच प्रारंभ कर दी गयी है. जल्द ही सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. इधर, एसडीओ ने बताया कि मामले की छानवीन की जा रही है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करवायी जाएगी. इधर, पैक्स अध्यक्ष सह डीलर कन्हैया जी झा ने इस तरह के आरोप को निराधार बताते हुए इसे बिरोधियों का खडयंत्र के तहत फंसाने का प्रयास किया गया है. उक्त युवक के साथ मारपीट की गयी.मेरा नाम कहने के लिए दबाब बनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement