17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय दुकानदार के लापता पुत्र की हत्या रोते बिलखते परिजन.

राजनगर में दुकान के पास झाड़ी में मिला शव दो दिन पहले गायब हुआ था 13 साल का शिवम राजनगर थाने में दर्ज थी गुमशुदगी की प्राथमिकी राजनगर (मधुबनी) : दो दिन से लापता चाय दुकानदार के 13 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की हत्या कर दी गयी. उसका शव थाना क्षेत्र के मंगरौनी गांव के […]

राजनगर में दुकान के पास झाड़ी में मिला शव

दो दिन पहले गायब हुआ था 13 साल का शिवम
राजनगर थाने में दर्ज थी गुमशुदगी की प्राथमिकी
राजनगर (मधुबनी) : दो दिन से लापता चाय दुकानदार के 13 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की हत्या कर दी गयी. उसका शव थाना क्षेत्र के मंगरौनी गांव के हार्ट हॉस्पिटल के पास से बरामद किया गया है. शव उसकी दुकान का दुकान के पास ही झाड़ी में फेंका हुआ था. शव से बदबू निकल रही थी. राजनगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला है. हालांकि, पोस्टर्माटम के बाद ही खुलासा हो पाएगा.
छह सितंबर को सुबह पांच बजे शिवम अपनी चाय की दुकान पर आया. तबसे वह गायब हो गया था. परिजनों ने शिवम की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. परिजन ने उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी राजनगर थाने में दर्ज करायी थी. एसपी दीपक बरनवाल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के संबंध में कोई जानकारी हो सकती है. छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
56 घंटे बाद मिली लाश
शिवम की तलाश परिजन व पुलिस कर रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार को तेज धूप निकलने के बाद हार्ट हास्पिटल के आसपास बदबू आने लगी. इसी बीच, पास की झाड़ी में खोजबीन की गयी, तो लोगों ने झाड़ी के बीच शिवम का शव देखा.
शव िमलते ही कोहराम
शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शिवम के पिता दिनेश कुमार झा व मां की हालत खराब हो गयी. दिनेश कुमार झा ने बताया कि उन्हें किसी से दुश्मनी नहीं है. हम काफी गरीब हैं व चाय की दुकान चलाकर गुजर-बसर करते हैं. वहीं, शिवम की मां बार-बार बेहोश हो रही थी.
जहां जरूरत हो वहां राहत शिविर खोलें
मधुबनी : डीआरडीए के सभा कक्ष में प्रभारी जिला मंत्री सह सहकारिता मंत्री आलोक मेहता की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक गुरूवार को हुई. बैठक में इंदिरा आवास, मनरेगा, कृषि, शिक्षा, कल्याण, श्रम नियोजन, गव्य विकास व पशुपालन, आपूर्ति, स्वास्थ्य, समाजिक सुरक्षा, समेकित बाल विकास, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य कल्याण के कार्यो की समीक्षा किया गया.
अध्यक्ष ने कल्याण विभाग से पिछड़ी जाति के छात्रों को शिक्षा के लिए छात्रवृति योजना की जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी से लिया. जिला कल्याण पदाधिकारी ने मंत्री को बताया कि इसकी जांच कर छात्रवृति योजना को लागू किया जायेगा. विधायक सीताराम यादव ने भारत का खाद नेपाल में बेचे जाने का मामला उठाया जिसपर मंत्री ने कहा कि इसके लिए एसडीओ प्राधिकृत है. वहीं डीएम स्कूटनी कर लाइसेंस दें.
मंत्री ने 3 प्रतिशित इंदिरा आवास विकलांगों को देना सुनिश्चित किया. मंत्री ने कहा कि बाढ़ राहत में जहां कमी दिख रहा है , लिखकर दे त्वरित कार्रवाई होगी. जहां आवश्यक होगा राहत शिविर खोला जाय. यदि किसी पदाधिकारी द्वारा इसमें कोताही बरती गयी तो सख्त कार्रवाई होगी. विधायक रामप्रती पासवान ने लिंटर तक घर बनाने के बावजूद भी द्वितीय किस्त नहीं दिये जाने का मुद्दा उठाया. जिसके जवाब डीडीसी ने कहा कि छत और शौचालय का निर्माण होने पर ही आवास पूर्ण माना जायेगा. इंदिरा आवास योजना के तहत 50 हजार से अधिक घर बनाया गया है.
जिसकी जानकारी विभागीय पदाधिकारी ने दिया. दशरथ मांझी कौशल विकास योजना की भी जानकारी मंत्री ने लिया. वहीं मध्याहन भोजन योजना की जानकारी ली.
बैठक में पंचायती राजमंत्री कपिल देव कामत, विधान परिषद सदस्य सुमन महासेठ, विधायक रामप्रीत पासवान, विधायक समीर कुमार महासेठ, विधायक गुलजार देवी, विधान परिषद रामलखन राम रमण, विधायक सीताराम यादव, विधायक लक्ष्मेश्वर राय, जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह, डीडीसी हाकिम प्रसाद, सीएस डा. अमर नाथ झा, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण रविंद्र प्रसाद सिंह के अलावा जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें