शहर के दक्षिण अंतिम छोर पर स्थित है वार्ड 26. हर समस्या से ग्रसित. नप ने शायद इस वार्ड के नप काे वार्ड ही नहीं मानती है. शायद यही वजह है कि इस वार्ड में चार साल में ना तो एक भी योजना ही नहीं दी गयी और ना ही लोगों की सुविधा के लिये कोई पहल किया गया. आलम यह है कि कचरा उठाने के लिये दिये गये ठेला को भी नप ने वापस ले लिया है. वार्ड पार्षद के साथ साथ आम लोग भी नप के इस रवैये से नाराज हैं.
Advertisement
वार्ड में एक भी चापाकल नहीं
शहर के दक्षिण अंतिम छोर पर स्थित है वार्ड 26. हर समस्या से ग्रसित. नप ने शायद इस वार्ड के नप काे वार्ड ही नहीं मानती है. शायद यही वजह है कि इस वार्ड में चार साल में ना तो एक भी योजना ही नहीं दी गयी और ना ही लोगों की सुविधा के लिये […]
मधुबनी : चार साल पहले जब नये बोर्ड का गठन हुआ तो वार्ड नंबर 26 के लोगों को भी लगा कि अब उनके वार्ड की समस्याओं का निदान हो जायेगा. एक साल बीता दो साल बीता पर चार साल बीत गये. समस्या दूर होने की बात तो दूर एक के बाद एक नयी समस्या जुड़ती चली गयी. ना तो पेयजल की व्यवस्था है. ना लाईट की और ना ही साफ सफाइ की. चार साल में एक भी योजना इस वार्ड में नहीं दी गयी. लोग हर परेशानी से जूझ रहे हैं.
मुख्य सड़क को छोड़कर हर सड़क पर जल जमाव है. विगत दिनों शहर के कोर्ट परिसर के समीप से नाले की खुदाई करते हुए एस पी के आवास तक नाले की खुदाई की गयी. पर यह नाले की खुदाइ इस वार्ड के लोगों के लिये जी का जंजाल और
नयी परेशानी लेकर आने वाल बन गयी है. आधे शहर का पानी इसी वार्ड की ओर आती है.
नप प्रशासन ने साफ सफाई के लिये तीन कर्मी दिया था पर अब उस कर्मी को भी नप ने वापस बुला लिया है. वार्ड 26 में साफ सफाई को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है. एक ठेला था कचरा उठाने को, उसे भी नप ने ले लिया है. हर बोर्ड में वार्ड पार्षद समस्या से प्रशासन को अवगत कराती हैं, पर निदान किसी भी समस्या का नहीं हुआ.
पानी के लिए बेचैन हैं लोग
वार्ड छब्बीस के लोग पीने के पानी के लिये बेचैन हैं. नप की ओर से एक भी चापाकल इस वार्ड मे नहीं लगाया जा सका है. तीन चापाकल थे. सभी के सभी आज खराब पड़े हैं.
पेयजल व सफाई की समस्या गंभीर, नागरिकों को हो रही असुविधा
हमें बताएं समस्या
‘प्रभात खबर’ स्कैन टीम आज वार्ड नंबर 27 में रहेगी़ इस दौरान वार्ड की समस्याओं पर टीम फोकस करेगी़ वार्डवासियों से उनकी समस्याओं पर बात होगी़ अगर आपके वार्ड में कोई समस्या है, तो आप हमें व्हाट्सएप करें. हम आपके फोटो के साथ उसे प्रकाशित करेंगे. 9472928085
जल जमाव के बीच चापाकल
संजू देवी बताती है कि रात होते ही पूरा मुहल्ला अंधेरे में डूब जाती है. सड़क पर पानी है. रातों को बाहर निकलने में भी डर लगता है. इसी तरह पीने के पानी के लिये भी परेशानी है. हम लोगों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं है.
ज्योति कुमारी बताती है कि सफाई के लिये जब कर्मी या अन्य सुविधा ही नहीं है तो सफाई किस तरह होगी ये बताने की जरूरत नहीं है. हर समस्या से हम लोग जूझ रहे हैं.
वार्ड की दुर्गा कुमारी बताती हैं कि इस वार्ड की एक समस्या हो तो बतायें, हर समस्या है. जल जमाव है, पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है.
गुलाब देवी बताती है कि चार साल में जिस वार्ड में एक भी काम नही हो, उस वार्ड में सुविधा की बात ही बेमानी है. हम लोग केवल होल्डिंग टैक्स देने के लिये हैं.
वार्ड 26 एक नजर में
आबादी : 5000
परिवार की संख्या : 307
बीपीएल : 303
अंत्योदय : 147
मुख्य मुहल्ला : अग्रवाल टोला , कोतवाली चौक, हलुआई टोली,
वार्ड पार्षद : प्रतिमा रंजन
चापाकल की संख्या : 03
खराब चापाकल : 03
वैपर लाईट : 26
खराब वैपर लाईट : 06
प्राथमिक विद्यालय : 01
मध्य विद्यालय : 00
उच्य विद्यालय : 00
कॉलेज : 00
उर्दू मकतब : 00
सामुदायिक शौचालय : 00
विवाह भवन : 00
चार साल में नहीं मिला योजना का लाभ
चार साल में उन्हें नप ने एक भी योजना नहीं दी है. एक कचरा उठाने के लिये ठेला था वह भी ले लिया गया है. कर्मी तक नहीं है. इस वार्ड की तरफ कोई ध्यान नहीं देता. समस्या गंभीर है. सफाई कर्मी नहीं िमलने से चारों तरफ गंदगी फैला रहता है.
प्रतिमा रंजन, वार्ड पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement