मधुबनी : अब कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग व पक्षाघात के मरीजों का उपचार सदर अस्पताल में भी होगा. इसकी कवायद शुरू कर दी गई है. एनपीसीडी एस योजना के तहत सदर अस्पताल में एनसीडी क्लीनिक खोला जायेगा. कार्यक्रम पदाधिकारी सह एसीएमओ डा. अर्जुन प्रसाद सिंह ने सिविल सर्जन को एक पत्र लिखकर उक्त योजना के तहत होने वाले चिकित्सीय एवं अन्य कार्य के लिए
चिकित्सक व पारामेडिकल कर्मी की मांग की है.इस बाबत सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही एससीडी क्लीनिक को सदर अस्पताल में खोला जायेगा. इसके लिए एक कमरे को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं चिकित्सकों व पारामेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले को जल्द ही उक्त सेवा मुहैया करा दी जायेगी. अब मधुमेह, कैंसर, हृदयघात व पक्षाघात के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा जिला में ही उपलब्ध हो सकेगा.