वार्ता के बाद स्थगित हुआ आंदोलन
Advertisement
बैठक से टीडीएम के अनुपस्थित रहने का मामला
वार्ता के बाद स्थगित हुआ आंदोलन मधुबनी : आठ दिनों से जारी माध्यमिक शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन शुक्रवार की देर शाम विभागीय अधिकारियों के साथ हुई सम्मानजनक समझौता वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर 11 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय से डीईओ कार्यालय तक जारी आंदोलन […]
मधुबनी : आठ दिनों से जारी माध्यमिक शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन शुक्रवार की देर शाम विभागीय अधिकारियों के साथ हुई सम्मानजनक समझौता वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर 11 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय से डीईओ कार्यालय तक जारी आंदोलन के अंतिम दिन आक्रोशित शिक्षक अधिका रियों द्वारा पूर्व में हुयी वार्ता पर अमल नहीं करने के कारण अचानक भड़क गये.
आंदोलित शिक्षक डीइओ को उनके कार्यालय कक्ष में घंटों बंधक बनाये रखा. बाद में डीईओ शैलेंद्र कुमार व संघ की अध्यक्षा सुनैना कुमारी व सचिव बेचन झा की पहल पर अधिकारियों व संघ के शिष्टमंडल के बीच समझौता वार्ता हुयी. सचिव बेचन झा ने बताया कि वार्ता के दौरान 27 अगस्त तक आरएमएस कार्यालय में पूर्व से जमा सेवा पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर संपादित करना, दो वर्षों की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को 03 सितंबर तक ग्रेड पे के साथ वेतन निर्धारण एवं सेवा पुस्तिका का सत्यापन करना, 28 तक सभी एचएम या संघ सेवा पुस्तक के साथ अनुपस्थिति विवरणी डीपीओ आरएमएस को हस्तगत करा देंगे.
वार्ता में डीईओ शैलेंद्र कुमार, डीपीओ आरएमएस संजय कुमार, डीपीओ स्थापना मो. अहसन, संघ के प्रमंडलीय सचिव विजय चंद्र दूबे, जिलाध्यक्ष सुनैना कुमारी, सचिव बेचन झा, सहित संघ के कई पदाधिकारी शामिल थे. जिसमें वर्णित बिंदुओं के अलावे कई मुद्दों पर सहमति बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement