30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मवेशी सहित करीब तीन लाख की क्षति

मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के बरसाम पंचायत के परसौनी गांव में रविवार की रात हुई अग्निकांड में सात परिवारों का एक दर्जन घर सहित लाखों की परिसंपत्ति जलकर राख हो गयी . इस अग्निकांड में रवीना खातून के मवेशी घर में बंधा एक भैंस भी झुलस कर मर गयी. जबकि अनिसा खातून का एक […]

मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के बरसाम पंचायत के परसौनी गांव में रविवार की रात हुई अग्निकांड में सात परिवारों का एक दर्जन घर सहित लाखों की परिसंपत्ति जलकर राख हो गयी .

इस अग्निकांड में रवीना खातून के मवेशी घर में बंधा एक भैंस भी झुलस कर मर गयी. जबकि अनिसा खातून का एक मवेशी झुलस गया.
इस अग्निकांड में बसिया खातून, अनीशा खातून, मो. मंसुर, मो. मंजुर, सफरूद्यीन, खुर्शीदा खातून एवं मो. मोतीउर रहमान का आवासीय घर सहित घर में रखा अनाज कपड़ा, बरतन,फर्नीचर, नकदी सहित लाखों की परिसंपत्ति जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार आग चूल्हे की चिनगारी से उठी.
देखते ही देखते एक दर्जन घरों को अपने आगोश में ले लिया. गांव के लोगों ने होंडा व चापाकल के सहारे आग पर काबू पाया इस अग्निकांड में लगभग तीन लाख से अधिक की परिसंम्पति जलने का अनुमान है..
घटना की सूचना पर सोमवार की सुबह अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा,भेजा के थानाध्यक्ष रंग बहादुर सिंह राजस्व कर्मी के साथ परसौनी गांव पहुचकर अग्नि पीड़ित परिवारों से मिले. घटना की सूचना पर दर्जनों लोगों ने अग्निपीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर ढांढस बंधाया.
इधर विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, चंचल कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जीवछ झा, मोहिउद्यीन अंसारी आदि लोगों ने अग्निपीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराये जाने की मांग की है.
अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि राजस्व कर्मी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवारों के बीच राहत का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें