मधुबनी : बिहार सरकार द्वारा पशुओं में होने वाले रोग की सुरक्षा के लिए पशु टीकाकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. पशु टीकाकरण पखवाड़ा में जिला के 21 प्रखंड में पशु को टीकाकरण किया जा रहा है.जिले में करीब 6.5 लाख पशुओं को टीकाकरण किया जायेगा. आये दिन पशुओं को होने वाली बीमारियों से निजात मिलेगी. हालांकि पशुओं की संख्या के अनुसार जिले में वैक्सीन नहीं पहुंच पायी है. वहीं कर्मी के अभाव के चलते वैक्सीनेशन काम भी धीमा चल रहा है.
Advertisement
6.5 लाख पशुओं का होगा टीकाकरण जिला को मिली 3.3 लाख वैक्सीन
मधुबनी : बिहार सरकार द्वारा पशुओं में होने वाले रोग की सुरक्षा के लिए पशु टीकाकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. पशु टीकाकरण पखवाड़ा में जिला के 21 प्रखंड में पशु को टीकाकरण किया जा रहा है.जिले में करीब 6.5 लाख पशुओं को टीकाकरण किया जायेगा. आये दिन पशुओं को होने वाली बीमारियों से निजात […]
वैक्सीन की कमी: पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला के पशुओं की संख्या 6 लाख 60 हजार है. लेकिन विभाग द्वारा सिर्फ 3 लाख 30 हजार वैक्सीन भेजा गया. पशुपालन विभाग के चिकित्सक ने बताया कि प्रथम चरण में सभी 21 प्रखंड में यह कार्यक्रम चल रहा है. जो पशु टीकाकरण से बच जायेगा उसे दूसरे चरण में दिया जायेगा. एचएसबीक्यू वैक्सीन से पशुओं में गलघोटा, लंगड़ापन, मुंह आना, ज्वर बीमारी का खतरा नहीं रहता है.
योजना होगी प्रभावित: पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला में कर्मियों की कमी रहने के कारण प्राइवेट वैक्सीनेटर को रखा गया है. प्राइवेट वैक्सीनेटर को प्रति पशु ढाई रुपया मिलेगा. प्राइवेट वैक्सीनेटर प्रति दिन अपने प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी को रिपोर्ट देंगे. वैसे प्राइवेट वैक्सीनेटर को अधिकतम 100 पशुओं को टिका लगाना है.
जिला में पशुओं की संख्या अधिक रहने से काम में तेजी लाने की जरूरत होगी. वैक्सीनेशन का काम बहुत ही धीमा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक सिर्फ 80 हजार पशुओं का टीकाकरण हो पाया है. जबकि इसी माह तक वैक्सीन का काम पूरा करना है.
दिया जायेगा टीका
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ शशिकांत प्रसाद ने बताया कि पशु टीकाकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है. लेकिन डिमांड के अनुसार वैक्सीन नहीं आया है. जितना दवा उपलब्ध है उससे टीकाकरण हो रहा है. दवा उपलब्ध होने के पश्चात बचे हुए पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बीमार, गर्भवती पशु एवं छह महीना से कम उम्र के पशुओं का टीकाकरण नहीं करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement