मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के 12 नवंबर रेलवे गुमटी के नजदीक शनिवार शाम लाटरी एवं गेसिंग के धंधे में लिप्त एक आरोपित को नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक युगेश चंद्र ने गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस की जिप को घटनास्थल की ओर आते देख लाटरी एवं गेसिंग के धंधे में लिप्त चार अन्य लाॅटरी खेल रहे लोग भाग खड़े हुए. नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार के बयान पर नगर थाना में प्राथमिक दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिक में कहा गया है कि गुप्त सूचना पर 12 नवंबर गुमती के नजदीक एक कटघरे में लाटरी का धंधा चल रहा था.
पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में सूरतगंज वार्ड नंबर 15 के निवासी मनीष साह को मौके से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लाटरी खेलने के कागजात भी बरामद किय गये है. मनीष ने पूछताछ में बताया कि लाटरी खेलने वाले चार अन्य लोग बाहर से आए थे. जिन्हें वह नहीं पहचानता था. उक्त आरोपित पर लाॅटरी अधिनियम 1998 की धारा 7 एवं 8 जुआ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी दल में अनि धीरज कुमार, साक्षर सिपाही बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, कारी पासवान सहित कई सिपाही शामिल थे.