मधुबनी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र के माध्यमिक शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. जिला अध्यक्ष सुनैना कुमारी की अध्यक्षता एवं अनुमंडल सचिव शैलेंद्र कुमार घोष के संचालन में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव बेचन झा ने कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं दिया जायेगा संघ आंदोलन करता रहेगा.
उन्होंने कहा कि वेतनमान लागू होने के एक वर्ष बाद भी राज्य की असंवेदनशील सरकार सेवा शर्त नियमावली का प्रकाशन नहीं कर रही है. कार्यक्रम को उपाध्यक्षा विभा कुमारी, कोषाध्यक्ष गौड़ी कांत मिश्र, परीक्षा सचिव मो. निजामुद्दीन, सदर अनुमंडल अध्यक्ष खुर्शिद आलम, दिलीप कुमार सिंह, संजय कुमार, शोभाकांत झा, मोतिउर्रहमान, वसंत ठाकुर, विश्वनाथ पासवान, पवन कुमार, मौजूद थे.