बेनीपट्टी/साहरघाट : एसएसबी कैंप गंगौर में विभिन्न राज्यों से अपने सीमा की रक्षा के लिए आये भाइयों की कलाई पर सामूहिक रुप से बहनों ने राखी बांधी. बता दें कि वनबंधु परिषद के तत्वावधान में एकल विद्यालय अभियान के द्वारा गंगौर एसएसबी कैंप के लगभग सभी 40 जवानों के कलाई पर नवटोली, मुखियापट्टी, केरवा व अकरहरघाट अभियान की सभी बहनों ने राखी की पवित्र त्योहार पर मंगल टीका लगाते हुए राखी बांधकर मिठाई खिलायी. वहीं जवानों ने बहनों को संबोधित करते हुए भावविभोर होकर कहे कि आज हमें आपलोगों को देखकर अपने बहनों की याद बिल्कुल नहीं आ रही है क्योंकि आप बहनों ने उनकी कमी को पूरा कर दिया है.
साथ ही जवानों ने बताया कि हम आज के त्योहार के मौके पर अपनी बहनों से दूर होकर दूसरी बहनों की रक्षा कर रहे है और यह छोटी- छोटी बहनों को देखकर अपनी बचपन की याद ताजा हो जाती है. मौके पर मिथिलेश यादव, पुरुषोतम सिंह, धर्मशीला देवी, आचार्य रामएकबाल प्रसाद, व फुलो देवी सहित दर्जनों छात्रा मौजूद थी.
वहीं , प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवो में भाई बहनों का पवित्र पर्व रक्षा बंधन के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. बहन राधा कुमारी, काजल कुमारी, सरिता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अंकिता राज, काजल कुमारी, अम्रिता प्रियदर्शी, आंचल कुमारी, रुबी कुमारी, खुशबू कुमारी, नितू कुमारी व गुंजा कुमारी ने बतायी कि इस पवित्र त्योहार का वर्षों से देश की सभी बहनें इंतजार करती है. दूर दराज में रह रहे भाई भी बहन के पास पहुंच कर रस्म अदायगी पूरा करते है.