मधुबनीः रहिका थाना क्षेत्र के सेवानिवृत्त विश्वविद्यालय प्रोफेसर शुभकांत झा 90 के सप्ता कॉलोनी स्थित आवास पर 27 जनवरी की रात चोरों चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में वरिष्ठ नागरिक श्री झा ने रहिका थाना में एफआइआर दर्ज करने का आवेदन दिया है.
अपने आवेदन में श्री झा ने घर में 25 हजार नगद, 3 मोबाइल सहित अन्य सामानों की चोरी होने की बात कही है. जानकारी हो कि प्रोफेसर झा के घर चौथी बार चोरी की घटना हुई है. श्री झा वरिष्ठ नागरिक होने के नाते थानाध्यक्ष से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.