मधुबनी : खुटौना पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों के अनुपस्थित अवधि काटने का आदेश निर्गत कर दिया गया है. सीएस डाॅ अमरनाथ झा ने बताया कि पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी 16 से 25 जुलाई तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे. इनके इस अवधि का वेतन काटकर भुगतान करने को कहा गया है. वहीं डा. एकबाल अहमद एवं डा. जयराम सिंह का एक दिन का वेतन काटकर भुगतान किया जायेगा.
इसी तरह अन्य कर्मी जो बिना कारण बताये अनुपस्थित थे उनके वेतन में कटौती की गयी है. उन्होंने बताया पीएचसी निरीक्षण के क्रम में ये सब अनुपस्थित थे.