बिस्फी : मुख्यालय परिसर में बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के आहृवान पर एक दिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई. आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिला प्रधान महासचिव महादेव मिश्र के नेतृत्व में बीआरसी से प्रखंड मुख्यालय तक रैली भी निकाली गई. प्रर्दशन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शत्रुध्न यादव ने किया. शिक्षको के विभिन्न 14 सूत्री मांगो को ले प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महोदव मिश्र ने सरकार पर जमकर भरास निकाली.
इस मौके पर रघुवीर यादव, सतीश चंद्र झा, राजाराम यादव, सुधीर मंडल, हबीबुल रहमान, सुरेश पासवान, समेंत सैकड़ों की संख्या में शिक्षको ने भाग लिया. राजनगरः बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में जीविका समूह द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण कराये जाने सहित 14 के विरोध में शनिवार को प्रखंड कार्यालय प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही इस दौरान शिक्षकों ने अपने 14 सूत्री मांगों की ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. प्रखंड कार्यालय परिसर में धरने का आयोजन किया गया.