मधुबनी : जलजमाव से परेशान सदर अस्पताल के मरीजों व चिकित्सकों को राहत देने की कवायद तेजी से शुरू हो गयी है. सदर अस्पताल में पुराने भवनों की स्थिति दयनीय है. कई मकानों के छत व कमरों में रिसाव होता है. जिससे चिकित्सक समेत मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं अस्पताल परिसर में सबसे बड़ी समस्या जलजमाव की है. यह पूरे अस्पताल परिसर में व्याप्त है.
इन सभी समस्याओं से निजात के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा जीर्णोद्धार की कवायद तेज कर दी गई है. भवन निर्माण कार्यपालक अभियंता रविंद्र प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता अविनाश कुमार सिंह व कनीय अभियंता अविनाश सिंह ने मंगलवार को अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण पूर्व अभियंताओं ने सीएस कार्यालय कक्ष में एसीएम अर्जुन प्रसाद साह से कई समस्याओं की जानकारी ली. भवन निर्माण के अभियंताओं द्वारा सीएस कार्यालय, एसीएमओ कार्यालय, इमरजेंसी, लेबर रुम, रोगी वार्ड व एनएम स्कूल की निरीक्षण किया गया.
इसके साथ ही अस्पताल परिसर स्थित शौचालय व उसके टंकी का भी जायजा लिया गया. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रवींद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भवन समेत अन्य जगहों की पैमाइश किया गया है. इसके लिए जल्द ही प्राक्लन तैयार किया जायेगा.