30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुखार के बढ़ रहे मरीज

मौसम का असर. 27 दिन में 21500 मरीज पहुंचे अस्पताल मधुबनी : बरसात का मौसम आते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो गयी है. चालू माह में हर दिन करीब सात सौ से आठ सौ की संख्या में मरीज आ रहे हैं. इनमें फिलहाल वायरल फीवर के मरीजों की संख्या काफी […]

मौसम का असर. 27 दिन में 21500 मरीज पहुंचे अस्पताल

मधुबनी : बरसात का मौसम आते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो गयी है. चालू माह में हर दिन करीब सात सौ से आठ सौ की संख्या में मरीज आ रहे हैं. इनमें फिलहाल वायरल फीवर के मरीजों की संख्या काफी अधिक है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार जितने मरीज इलाज को आ रहे हैं, उसमें से 60 फीसदी के करीब वायरल फीवर से परेशान है.
वायरल फीवर का प्रकोप
इन दिनों वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है. पिछले 27 दिनों में करीब 13000 वायरल फीवर से ग्रसित मरीज सदर अस्पताल में इलाज को पहुंचे हैं. वहीं कुल मरीज का 20 फीसदी जोड़ के दर्द एवं 20 फीसदी प्रसव के मरीज शामिल हैं.
डाक्टर से लें परामर्श
वायरल फीवर कभी कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है. इस बुखार के आने पर आम तौर पर मरीज को पांच से सात दिनों तक बुखार लगी रहती है. सीएस डाॅ अमरनाथ झा ने मरीजों को वायरल फीवर को हल्के में नहीं लिये जाने का सुझाव दिया है. कहा है कि इन दिनों यदि बुखार आती है तो तत्काल ही डॉक्टर से मिलकर दवा लेना चाहिए.
13000 मरीज वायरल फीवर से पीिड़त
अब तक 21500 मरीज आये अस्पताल
जुलाई में सदर अस्पताल में 21500 मरीज इलाज को आये हैं. हर दिन करीब आठ सौ के आस पास मरीज आउटडोर में आ रहे हैं. यह आंकड़ा बारिश से पहले पांच सौ से छह सौ के बीच में रहा करता था. पर बारिश के बाद करीब तीन सौ मरीजों की रोज के हिसाब से संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है.
चतुर्थवर्गीय कर्मी बांटते हैं दवा
सदर अस्पताल में दवा लेने वालों सावधान! यदि आप सदर अस्पताल से दवा ले रहे हैं तो उसे बिना डॉक्टर के दिखाये ना खाये. नहीं तो कभी भी लेने के देने पड़ जायेंगे. दरअसल इन दिनों सदर अस्पताल में फर्मासिस्ट के मात्र एक कर्मी के रहने के कारण अधिकांश समय में एक चतुर्थवर्गीय कर्मी ही दवा का वितरण करते है. ऐसे में कभी किसी दवा के नाम पर कोइ अन्य दवा दिये जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ऐसे करें बचाव
बारिश में भींगने से बचें
नंगे पैर कीचड़ या पानी में ना चलें
अधिक समय तक भींगे कपड़े शरीर पर ना रखें
उबला हुआ पानी पीये
घर के आस पास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें
बुखार आने पर अपनी मर्जी से दवा ना खायें
* मच्छरदानी का उपयोग नियमित रूप से करें
* बच्चों पर विशेष रूप से सतर्कता बरतें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें