मधुबनी : जिले के चार प्रखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ होगा. खुटौना, मधेपुर, रहिका व पंडौल प्रखंडों में 5 पदों पर होने वाली मतदान के लिए 42 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. खुटौना प्रखंड के कारमेध उत्तरी में मुखिया पद के लिए एवं सिकटियाही में सरपंच पद के लिए 28 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं मधेपुर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के लिए 12 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
रहिका एवं पंडौल में वार्ड सदस्य पद के लिए एक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पंचायती राज पदाधिकारी तारिक इकबाल ने बताया कि मतदान केंद्रों पर इवीएम के माध्यम से मतदान होगा. बुधवार को नगर भवन से मतदान केंद्रों पर जाने के लिए 12 गश्ती दंडाधिकारी इवीएम लेकर रवाना हुए. मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मि पहुंच गये हैं. खुटौना के कारमेध पंचायत के मुखिया पद के चुनाव में 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
सिकटीयाही पंचायत में सरपंच पद के लिए 7 प्रत्याशी, मधेपुर के प्रसाद पंचायत में पंचायत समिति पद के लिए 7 प्रत्याशी, रहिका प्रखंड के ककरौल उत्तरी क्षेत्र संख्या 2 में वार्ड सदस्य के लिए 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.