पहल. जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हुई शुरुआत
Advertisement
पहले दिन 54 महिलाओं को मिला गैस कनेक्शन
पहल. जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हुई शुरुआत सांसदद्वय ने किया उद्घाटन मुफ्त में कनेक्शन पाकर खुश दिखीं महिलाएं मधुबनी : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत गुरुवार को जिले में हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद हुक्मदेव नारायण व सांसद वीरेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सांसद वीरेंद्र चौधरी ने कहा […]
सांसदद्वय ने किया उद्घाटन
मुफ्त में कनेक्शन पाकर खुश दिखीं महिलाएं
मधुबनी : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत गुरुवार को जिले में हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद हुक्मदेव नारायण व सांसद वीरेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सांसद वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पूरे देश में महिला सशक्तीकरण हो. अभी भी 90 प्रतिशत ग्रामीण महिलाएं लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाती हैं. इससे महिलाओं को कई तरह के बीमारी का सामना करना पड़ता है.
खासकर चूल्हे से निकलने वाला व धुआं व चिंगारी से उनके आंखों की रौशनी जाने का खतरा बना रहता है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के ऐसी महिलाएं जो गरीबी रेखा से नीचे हैं को इस योजना के तहत मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन चूल्हे के साथ दिया जायेगा. सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत देश के एक करोड़ लोगों का एलपीजी का कनेक्शन केंद्र सरकार द्वारा दिया जायेगा. यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.
एक कनेक्शन में 1600 रुपए का खर्च आता है जिसका वहन केंद्र सरकार करेगी. केंद्र सरकार की दो योजना स्वच्छ भारत मिशन व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को सफल बनाने में पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि अपनी भागीदार निभाकर योजना को सफल बनावें.
योजना का उद्देश्य : केंद्र सरकार के उज्जवला योजना का उद्देश्य महिलाओं में सशक्तिकरण लाना है. देश के हर गांव को धुआं रहित बनाना है. एलपीजी कनेक्शन हर घर में हो जाने पर प्रदुषण की मात्रा कम होगी एवं इससे पर्यावरण शुद्ध होगा.
महिलाओं को मिला योजना का लाभ : उज्जवला योजना के उद्घाटन के पहले दिन वाटसन उच्च विद्यालय के ऑडिटोरियम में जिले में इंडेन व भारत गैस एजेंसी के 54 वितरकों के द्वारा 54 कनेक्शन मुफ्त में बांटे गये. कनेक्शन पाने वाली महिलाओं में कामाख्या देवी, अंजू देवी, सोनिया देवी, अरहुल देवी, अनीता देवी, सपना देवी, सीमा देवी आदि शामिल थे.
मौके पर विधायक सुधांशु शेखर, विधान पार्षद सुमन महासेठ, डीडीसी हाकीम प्रसाद, जिप अध्यक्ष शीला देवी मंडल, भारत भूषण, मनोज यादव, बेबी झा, राधा देवी, मनोज कुमार झा, राकेश मिश्रा, विजय कुमार झा, नीरज पाठक, आइओसी के नोडल पदाधिकारी अंजनी कुमार, गैस वितरक सप्पू बैरोलिया, दिनेश कुमार, प्रदीप झा, विभा देवी सहित जिले के सभी गैस वितरक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement