मधुबनी : पूर्व सीएस डाॅ नरेंद्र भूषण के विदाई समारोह का आयोजन करना सदर अस्पताल प्रशासन को महंगा साबित हो रहा है. जिला पदाधिकारी ने विदाई समारोह में सभी पीएचसी प्रभारी व अन्य चिकित्सकों को प्रखंड व अनुमंडल से बुलाये जाने की पहल को गंभीरता से लिया है. इसको लेकर डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने एसीएमओ व डीएस से स्पष्टीकरण पूछा है.
Advertisement
सीएस की विदाई के कार्ड पर हंगामा
मधुबनी : पूर्व सीएस डाॅ नरेंद्र भूषण के विदाई समारोह का आयोजन करना सदर अस्पताल प्रशासन को महंगा साबित हो रहा है. जिला पदाधिकारी ने विदाई समारोह में सभी पीएचसी प्रभारी व अन्य चिकित्सकों को प्रखंड व अनुमंडल से बुलाये जाने की पहल को गंभीरता से लिया है. इसको लेकर डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने […]
क्या है मामला
नव पदस्थापित सीएस डाॅ अमर नाथ झा के आने व निवर्तमान सीएस डाॅ नरेंद्र भूषण के मिलन समारोह का आयोजन बीते मंगलवार को सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित किया गया. इसमें सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से एक कार्ड छपाकर हर पीएचसी प्रभारी को आने का आमंत्रण दिया गया. अधिकांश चिकित्सक इसमें शामिल हुए . यहीं से मामला फंस गया. डीएम ने कहा है कि
यदि मिलन समारोह में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी को आमंत्रण पत्र देकर जिला मुख्यालय में बुलाया गया तो फिर वहां मरीजों के आकस्मिक सेवा के लिए क्या व्यवस्था की गयी थी. यह आम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ एवं इसके प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है.
निर्देशों से रहे सुर्खियों में
निवर्तमान सीएस डाॅ नरेंद्र भूषण का कार्यकाल शुरू से अंत तक विवादों में ही रहा. 11 माह के छोटे से अवधि का इनका कार्यकाल रहा. जिसमें ये कभी वरीय पदाधिकारियों के निशाने पर रहें तो कभी अपने अधीनस्थ चिकित्सकों व कर्मियों के बीच भी कागजी आदेशों व निर्देशों से सुर्खियों में रहे. इन पर जिला पदाधिकारी ने प्राथमिकी तक दर्ज करायी. इस दौरान डाॅ श्री भूषण पर कई मामले थाना में दर्ज हुआ.
कार्ड छपाने वाले की तलाश
यह सारा मामला जिस कार्ड को देखकर उठा है अब अस्पताल प्रशासन उस कार्ड छपाने वाले की तलाश कर रहा है. इस कार्ड पर एसीएमओ व डीएस का नाम प्रार्थी के रूप में अंकित है . पर अब दोनों ही अधिकारी इस कार्ड को उनके द्वारा छपाये जाने से इनकार कर रहे हैं. ये दोनों अधिकारी पूरी तरह कार्ड के छपाई से अनभिज्ञता जता रहे है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर यह मिलन समारोह का कार्ड आखिर छपाया किसने .
अनदेखी बरदाश्त नहीं
इस बाबत जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बताया है कि एक साथ यदि सभी चिकित्सक एक जगह आ गये तो वहां पर इलाज की व्यवस्था करना चाहिए था. पर ऐसा अस्पताल प्रबंधन ने नहीं किया. सांप काटने के अभी हर दिन मामले आ रहे है. दिन में 10 बजे में इस प्रकार का आयोजन लापरवाही व नियम की अनदेखी के साथ साथ स्वच्छाचारिता को दर्शाता है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement