कुत्ते को पकड़ने के लिए निकलेगा टेंडर, नप बोर्ड ने दी स्वीकृति
Advertisement
तीन माह में पांच हजार लोगों को कुत्तों ने काटा
कुत्ते को पकड़ने के लिए निकलेगा टेंडर, नप बोर्ड ने दी स्वीकृति मधुबनी : कुत्ते की खौफ से लोग सहमे हुए हैं. पिछले तीन माह में करीब पांच हजार से अधिक लोगों को कुत्ते ने काट कर जख्मी किया है. आलम यह है कि रातों को कुत्ते के डर से आम लोग बाहर नहीं निकलते […]
मधुबनी : कुत्ते की खौफ से लोग सहमे हुए हैं. पिछले तीन माह में करीब पांच हजार से अधिक लोगों को कुत्ते ने काट कर जख्मी किया है. आलम यह है कि रातों को कुत्ते के डर से आम लोग बाहर नहीं निकलते हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के पास कुत्ता काटने पर दी जाने वाली दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. अस्पताल में कुत्ता काटने से जख्मी रोजाना पहुंच रहे हैं.
पैदल चलने में समस्या
शहर का ऐसा एक भी गली या मुख्य सड़क नहीं है जहां पर लोग आसानी से चले जायें. लोगों को दूर तक कुत्ता खदेड़ कर काट देता है. रातों को बाजार आने जाने में अब लोगों को डर लगता है.
पकड़ा जाएगा
हालांकि जल्द ही नप प्रशासन जल्द ही शहर से कुत्ते को पकड़ने की पहल शुरू करने वाली है. इसके लिये नप बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है. अब इस स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement