19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंध के किनारे करें गोताखोर की तैनाती

नेपाल के वेबसाइट पर नजर रखने का िनर्देश मधुबनी : संभावित बाढ़ के खतरे से निबटने के लिए शनिवार को दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल समाहरणालय में शनिवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को संभावित बाढ़ को लेकर तैयारी का निर्देश दिया. बैठक में आयुक्त ने […]

नेपाल के वेबसाइट पर नजर रखने का िनर्देश

मधुबनी : संभावित बाढ़ के खतरे से निबटने के लिए शनिवार को दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल समाहरणालय में शनिवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को संभावित बाढ़ को लेकर तैयारी का निर्देश दिया. बैठक में आयुक्त ने पदाधिकारियों से सभी खतरनाक तटबंधों की जांच दुबारा कराने का निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कर लें कि काम संतोषजनक हुआ है कि नहीं. गृहरक्षक राशन लाने के बहाने डयूटी से अनुपस्थित ना रहें एवं गृहरक्षकों का जून माह का भुगतान 15 जुलाई तक हो जाए.
वेबसाइट पर रखें नजर आयुक्त ने जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह समेत अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि सभी महत्वपूर्ण वेबसाइट तथा नेपाल की वेबसाइट पर हर रोज नजर रखें, ताकि जिले में आने वाले पानी के बहाव का अनुमान लग सके. तटबंध की सुरक्षा के लिहाज से सुक्की तथा बनौर तटबंध अतिसंवेदनशील तटबंध है. खतरनाक तटबंधों के नजदीक दो-दो गोताखोर की प्रतिनियुक्त करने ताकि विपरीत परिस्थिति में उन्हें कटाव स्थल तक पहुंचने में अतिरिक्त समय न लगे.
पंचायत प्रतिनिधि को दें प्रशिक्षण
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को आपदा का प्रशिक्षण देने का भी आयुक्त निर्देश दिया. साथ ही नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस के स्वयं सेवकों को भी प्रशिक्षण दिलाने की बात कही.
का संकेत दिया.
साथ आपदा के समय राहत की तैयारी के लिए भी तैयार रहने का निर्देश देते हुए ने कहा कि पीड़ितों के बीच आपदा के समय राहत एक घंटे के अंदर पहुंच जाएं व वितरण शुरू हो जाए इसके लिए तैयार रहने को कहा. बैठक में डीएम गिरिवर दयाल सिंह, एएसपी अजय कुमार पांडेय, डीडीसी हाकीम प्रसाद, अपर समाहर्ता ऋषिकेश शर्मा, सभी एसडीओ, डीसीएलआर, कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.
पावर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया
मधुबनी: समाहरणालय के सभा कक्ष में आयुक्त आरके खंडेलवाल को जिले के बाढ़ पूर्व तैयारी को पावर प्रेजेंटेशन के द्वारा दिखाया गया. इसमें जिले की भौगोलिक स्थिति, प्रखंडवार नदियों की स्थिति, संसाधन मैपिंग, मासिक वर्षापात, बाढ़ के कारण पूर्व के वर्षों में हुई क्षति का इतिहास, जिला में पड़ने वाले तटबंध की लंबाई एवं उसकी वर्तमान स्थिति, तटबंध पर होमगार्डस की प्रतिनियुक्ति, अंचलवार उपलब्ध निजी नाव,
सरकारी नाव, जेनरेटर सेट, पेट्रोमैक्स, टेंट, लाइफ जैकेट, महाजाल की उपलब्धता, पालीथिन शीट्स की उपलब्धता, खाद्यान्न की उपलब्धता, मानव एवं पशु दवा, आदमी एवं पशुओं की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें