पहले चरण में 33 कर्मियों को 3.61 करोड़ भुगतान की स्वीकृति
Advertisement
चीनी मिल कर्मियों के बकाये भुगतान का रास्ता साफ
पहले चरण में 33 कर्मियों को 3.61 करोड़ भुगतान की स्वीकृति मधुबनी : सकरी धुनियां टोल के इलियास के घर इस बार ईद खुशी का सौगात लेकर आया . एक माह तक रोजा रखते हुए अल्लाह से हर बंदगी में वो जो दुआएं मांगा करता था आज वह पूरा हो गया. पूरा परिवार आज खुश […]
मधुबनी : सकरी धुनियां टोल के इलियास के घर इस बार ईद खुशी का सौगात लेकर आया . एक माह तक रोजा रखते हुए अल्लाह से हर बंदगी में वो जो दुआएं मांगा करता था आज वह पूरा हो गया. पूरा परिवार आज खुश है. आस पास के लोग भी उसे बधाइयां दे रहे थे. दरअसल विगत 19 साल के लंबे लड़ाई के बाद इलियास को सकरी चीनी मिल के बकाये मद का 16 लाख 22 हजार रुपये भुगतान का रास्ता साफ हो गया है.
जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने पहले चरण में जिन 33 कर्मियों के बकाये मद के भुगतान की स्वीकृति दी है उसमें धुनिया टोल का इलियास का नाम भी शामिल है. इलियास व उसके परिवार के हर सदस्यों के चेहरे पर चमक थी. आखिर हो भी क्यों नहीं. कल तक कर्ज लेकर जीवन यापन करना इनकी मानों नियति बन गयी थी. पर अब ऐसा नहीं होगा.
मृतक के आश्रितों को भी होगा भुगतान
हिंद मजदूर सभा के प्रदेश महासचिव व सकरी कर्मियों के बकाये मद की भुगतान के लिये चले आंदोलन के अगुआई करने वाले अघनू यादव ने बताया है कि चीनी मिल के करीब 100 कर्मियों की मौत हो गयी है. ऐसे में उनके आश्रित को भुगतान की जायेगी. पर इसमें तकनीकी रूप से कुछ औपचारिकताएं होंगी. प्रशासन अपने स्तर से यह सुनिश्चित कर लेगा कि वास्तविक आश्रित कौन है. फिर उनके भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी.
मार्च 2015 तक का होगा भुगतान जानकारी के अनुसार हिंद मजदूर सभा व चीनी निगम को लेकर भुगतान की तिथि को लेकर चल रहे खींचातानी भी समाप्त हो गयी है. अब कर्मियों को 1997 से मार्च 2015 तक का भुगतान होगा. इससे पूर्व हिंद मजदूर सभा 15 जून 2015 तक के बकाये के भुगतान की मांग कर रहा था. सभा का कहना था कि जिस दिन से सकरी चीनी मिल को प्राइवेट कंपनी के हाथों हस्तगत किया गया है उस दिन तक का बकाया कर्मियों का बनता है. पर बाद में मार्च तक के ही बकाये भुगतान पर सहमति बन गयी है.
दूसरे चरण में 107 लोगों की बन रही है सूची
पहले चरण में 33 कर्मियों का भुगतान होगा. वही दूसरे चरण में 107 लोगों के भुगतान की सूची बनायी गयी है. जब पहले चरण के लोगों को राशि उपलब्ध हो जायेगी तो दूसरे सूची के भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. सकरी चीनी मिल के 907 कर्मियों का वेतन बकाया है. जिसका अलग अलग सूची के तहत भुगतान किया जायेगा. सकरी चीनी मिल कर्मियों के बकाये मद में कुल 16 करोड़ 72 लाख 51 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं.
19 साल बाद सफलता
आखिरकार 19 साल पहले अपने हक के लिए जिस लड़ाई की शुरुआत सकरी चीनी मिल कर्मियों ने शुरू की थी, उसमें उन्हें सफलता मिल गयी है. एक्जिट सेटलमेंट के तहत सकरी चीनी मिल कर्मियों के बकाये भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पहले चरण में 33 कर्मियों के बकाये मद के भुगतान के लिये जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने स्वीकृति दे दी है. इन कर्मियों के खाता संख्या व कितना राशि का भुगतान होगा इसका लिखित रूप में स्वीकृति दी गयी है. पहले चरण में 33 कर्मियों के बीच 3 करोड़ 61 लाख 1 हजार 673 रुपये का भुगतान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement