21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवतापूर्ण शिक्षा की जानकारी

प्रधानाध्यापकों की मासिक गोष्ठी का आयोजन राजनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में शिक्षकों को गुणवतापूर्ण शिक्षा के मौलिक जानकारी ट्रेनर विजय कुमार झा द्वारा दिया गया. बीआरपी सह ट्रेनर विजय कुमार झा ने बताया कि बच्चों […]

प्रधानाध्यापकों की मासिक गोष्ठी का आयोजन

राजनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में शिक्षकों को गुणवतापूर्ण शिक्षा के मौलिक जानकारी ट्रेनर विजय कुमार झा द्वारा दिया गया. बीआरपी सह ट्रेनर विजय कुमार झा ने बताया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए जरूरी है कि कुछ मानकों को शिक्षकों द्वारा अपनायी जाय.
इन मानकों में समय सारणी, स्कूलों वर्गांतरण के बाद घंटी बजे, शिक्षक व विषय समय सारणी का प्रयोग, शिक्षक साथी समदर्शिका का उचित प्रयोग, पाठय योजना के तहत बच्चों को पढ़ाने वाले सामग्री को पूर्व निर्धारण, सतत व्यापक मूल्यांकन, कमजोर बच्चों की पहचान व कमजोर बच्चों का समर्थन को अपनाकर ही बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकता है. श्री झा ने बताया कि इन मानकों को स्कूल में लागू होने की जबावदेही प्रधानाध्यापक सहित वर्ग शिक्षकों को भी तय की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें