24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिन में दो गुने हुए दाम

बारिश की वजह से हरी सब्जी की कीमतें बढ़ीं किलो में खरीदने वाले पाव में खरीदने को विवश मधुबनी : पिछले सप्ताह तक लोगों के खाने की थाली में कई प्रकार के हरी सब्जियां रहा करती थी. आज उस थाली में सब्जी गायब है. महंगाई के कारण लोग सब्जी दाल का स्वाद भूलते जा रहे […]

बारिश की वजह से हरी सब्जी की कीमतें बढ़ीं

किलो में खरीदने वाले पाव में खरीदने को विवश
मधुबनी : पिछले सप्ताह तक लोगों के खाने की थाली में कई प्रकार के हरी सब्जियां रहा करती थी. आज उस थाली में सब्जी गायब है. महंगाई के कारण लोग सब्जी दाल का स्वाद भूलते जा रहे हैं. खास कर गरीब परिवार की जिंदगी नमक रोटी और नमक चावल सहारे ही कट रही है. इससे धनी परिवार या मध्यम वर्गीय परिवार भी वंचित नहीं है. कल तक किलो के भाव में टमाटर, परवल खरीदने वाले आज पाव के भाव में सामान खरीद रहे है.
दरअसल पिछले एक सप्ताह में हरी सब्जी के कीमत में दो से तीन गुणा तक बढ़ोतरी हो गयी है. वहीं किराना सामान के कीमत में भी व्यापक तौर पर उछाल आया है. इसमें दाल व तेल जो रोजमर्रा के उपयोग वाले सामान है,उसकी कीमत बढ़ती जा रही है. कुछ बारिश के कारण तो कुछ बाजार के बड़े व्यवसायी के द्वारा सामान की जमाखोरी भी महंगाई का कारण बताया जा रहा है. बाजार भाव के अनुसार टमाटर कीमत 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
जबकि एक सप्ताह पूर्व यह 30 से 40 रुपये था. इसी प्रकार 16 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला करैला अब 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. यही हाल प्राय: अन्य सब्जियों के कीमत की भी है.
दाल व तेल की कीमतों में भी इजाफा
बारिश से खेती पर प्रभाव
बाजार सूत्रों का कहना है कि सब्जी की कीमत में उछाल का सबसे बड़ा कारण विगत सप्ताह हुए बारिश है. बारिश में सैकड़ों एकड़ में लगा हरी सब्जी की फसलें बर्बाद हो गयी. ऐसे में अब लोग बाहर प्रदेश से आने वाली सब्जियों पर ही आश्रित है. इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार जिले में खुटौना, रामपट्टी, जयनगर, लौकहा, खजौली, लोहा सब्जी का प्रमुख क्षेत्र रहा है. पर बारिश के कारण अब इन क्षेत्रों से सब्जी नहीं आ रही है.
जमाखोरी से कीमत
में उछाल
किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुरेश साह ने बताया है कि बाजार पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. बाजार में इन दिनों बड़े व्यवसायी के द्वारा कथित तौर पर दाल व तेल का जमाखोरी की जा रही है. जिस कारण सामान के कीमत में उछाल हो रहा है.
सामान पिछले सप्ताह वर्तमान दर
टमाटर 30 70 से 80
खीरा 30 50 से 60
करैला 16 30 से 35
भींडी 10 20
नेनुआ 10 20
झिगनी 10 20
परवल 20 40
गोभी 100 110
अदरख 100 200
नींबू 5 रुपये पीस 8
हरी मिर्च 100 100
कुंदरी 20 25
शिमला मिर्च 60 150
बिंस 40 100

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें