मधुबनी : स्पर्शाघात से बचाव के लिए विभाग ने पहल शुरू की है. निर्माण सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि सड़क से उपर से गुजरने वाली नंगे तार के बदले अब सभी जगह गार्डयुक्त तार लगाया जायेगा. सहायक अभियंता ने इसको लेकर सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया है
कि सड़क के उपर से गुजरने वाली तार को चिह्नित कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. सहायक अभियंता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में काम कर रहे प्रोजेक्ट के अभियंता को भी इस बात का जानकारी दे दी गयी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी यह काम किया जायेगा. सहायक अभियंता ने बताया की आने वाले कुछ वर्षों में वैसे तो सभी जगह गार्ड युक्त तार ही दिया जायेगा. पर , तत्काल सड़क के उपर वाले तार को बदल देने की योजना है.