मधुबनी : मैथिली हिंदी के साहित्यकार प्रीतम कुमार निषाद को उनकी मैथिली रचना ” मिठगर मिथिला महग मनुक्ख” के लिये समस्तीपुर के साहित्यकार संसद ने बैद्यनाथ मिश्र यात्री राष्ट्रीय शिखर सम्मान से सम्मानित किया है. श्री निषाद गत दो दशक से निरंतर ग्रामीण अंचल में रहकर साहित्य साधना में लीन हैं. उनके इस सम्मान से मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
Advertisement
प्रीतम को मिला बैद्यनाथ मिश्र यात्री राष्ट्रीय शिखर सम्मान
मधुबनी : मैथिली हिंदी के साहित्यकार प्रीतम कुमार निषाद को उनकी मैथिली रचना ” मिठगर मिथिला महग मनुक्ख” के लिये समस्तीपुर के साहित्यकार संसद ने बैद्यनाथ मिश्र यात्री राष्ट्रीय शिखर सम्मान से सम्मानित किया है. श्री निषाद गत दो दशक से निरंतर ग्रामीण अंचल में रहकर साहित्य साधना में लीन हैं. उनके इस सम्मान से […]
प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में साहित्यकार दिलीप कुमार झा, डॉ. हेमचंद्र झा, प्रजापति ठाकुर, डा. कुलधारी सिंह, प्रो. सर्व नारायण मिश्र, डा. रानी झा, प्रो. उमाकांत, महेश झा, डा. अमर नाथ झा, बेचन झा, प्रो. जेपी सिंह, उदय जायसवाल, मोहन यादव शामिल थे.
इधर साहित्यकार प्रीतम कुमार निषाद ने कहा है कि वे मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति मधुबनी का ऋणी हैं जो उन्हें अपनी मातृभाषा के प्रति समर्पित सेनानी बनने का अवसर दिया. साथ ही इस पुस्तक को प्रकाशित करने में सार्थक सहयोग एवं लोकार्पण करवाया. इसके लिए उन्होंने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement