17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहल्लों में घुटने तक पानी जमा

कुव्यवस्था . बारिश आते ही शहर के लोगों की बढ़ी बेचैनी, नप मूकदर्शक मधुबनी : विगत दो दिनों से हो रहे बारिश ने नगर प्रशासन के कैनाल सफाई व नाला सफाइ की पोल खोल कर रख दी है. कई मुहल्लों में बारिश का पानी घुटने तक जमा हो गया है. आदर्श नगर कॉलोनी, विनोदानंद काॅलोनी, […]

कुव्यवस्था . बारिश आते ही शहर के लोगों की बढ़ी बेचैनी, नप मूकदर्शक

मधुबनी : विगत दो दिनों से हो रहे बारिश ने नगर प्रशासन के कैनाल सफाई व नाला सफाइ की पोल खोल कर रख दी है. कई मुहल्लों में बारिश का पानी घुटने तक जमा हो गया है. आदर्श नगर कॉलोनी, विनोदानंद काॅलोनी, आॅफिसर काॅलोनी सहित अन्य कई सरकारी कार्यालयों में पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सबसे खराब स्थिति तो आॅफिसर कॉलोनी की है. यहां पर कहने को तो जिले के आला अधिकारी रहते हैं पर इनकी स्थित तो स्लम एरिया से भी बदतर है. ये स्थित तब है जब कैनाल सफाई व साफ सफाइ के नाम पर हर माह करीब 15 लाख रूपये नप प्रशासन खर्च कर रही है.
नप प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार कैनाल सफाई व नाल सफाइ के नाम पर नप प्रशासन विगत तीन माह में करीब 40 लाख रूपये खर्च कर चुका है. इसमें कैनाल सफाई के नाम पर 2 लाख, साफ सफाइ के मद में एनजीओ के माध्यम से करीब 14 लाख एवं सफाई कर्मी के वेतन मद में करीब 24 लाख रूपये खर्च किये गये हैं.
खाते में धरी है राशि पर समस्या दूर नहीं
नप सूत्रों का कहना है कि ऑफीसर कॉलोनी के पूर्ण विकास के लिये नगर आवास विभाग ने साल 2014 : 15 में ही 40 लाख रूपये आवंटित कर दिये थे. ये राशि बैंक में धरे है. पर अब तक इसका टेंडर तक नहीं हो सका है. जिस कारण ऑफिसर कॉलोनी से जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी है. विभागीय सू्त्रों कहना है कि एक बार निविदा निकाली गयी तो केवल एक निविदादाता शामिल हुए. जिस कारण निविदा को निरस्त कर दिया गया. पुन: निविदा प्रकाशन के लिये प्रशासन को लिखा गया है.
क्या कहते हैं लोग : आदर्श नगर के श्याम मिश्र बताते हैं कि आदर्श नगर मुहल्ला से जिस दिन जल निकासी की व्यवस्था हो जायेगी उस दिन इस कॉलोनी के लोगों की हर परेशानी समाप्त हो जायेगी. तीन माह तो हम लोगों का जलालत भरा बीतता है.
वहीं मिनाक्षी ठाकुर बताती हैं कि बारिश आते ही घरों में पानी चला जाता है. अब तो चार माह तक उपरी मंजिल पर ही पूरे परिवार के साथ किसी प्रकार रहना होगा
क्या कहती है वार्ड पार्षद : वार्ड सात के पार्षद रूमी देवी बताती है कि बारिश होते ही जेसीबी से अस्थायी नाला बनाया जाता है. स्थायी नाला नहीं बनेगा तब तक निदान नहीं हो सकेगा.
नाले के बेहतर सफाई से ही होगी जलनिकासी: मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने बताया है कि कैनाल उड़ाही जब तक नहीं होगा और हर नाले का बेहतर तरीके से सफाई नहीं होगा तक जल निकासी की समस्या रहेगी. इसके लिये पर्याप्त राशि की आवश्यकता है. हर बार विभाग से मांग किया जाता है पर यह नहीं मिल रहा है.
ये है जलजमाव के कारण
कैनाल की सफाई नहीं
नालों की सफाई नहीं
सड़क व नालों की सफाइ के बाद निकले गंदगी को फेंकने का समुचित व्यवस्था नहीं
सड़क पर निकाले गये कचरा पुन: नाला में ही चला जाता है
नालों का लोगों द्वारा अतिक्रमण
नालों को कचरे से जाम कर देना
नालों का कैनालों से संपर्क नहीं रहना
इन कॉलोनियों में जलजमाव
आदर्श नगर कॉलोनी
विनोदानंद काॅलोनी
आॅफिसर काॅलोनी
बिजली कॉलोनी
लोहपट्टी कॉलोनी
गिलेसन बाजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें