रहिका : इंसाफ चौक से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क एनएच 105 की हालत इस कदर खराब हो गई है कि लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है. 500 मीटर दूरी तय करने में काफी मशक्कत करनी होती है. इस सड़क पर 25 से अधिक बड़े बड़े गड्ढ़े है. बारिश होने पर गड्ढ़े में पानी भर जाती है.
इस वजह से कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है. इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. यहां सड़क किनारे दुकान या सब्जी बेचने वालों को भी काफी परेशानी होती है. इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार विभिन्न संगठन, राजनीति पार्टी,स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय स्तर से लेकर देश स्तर तक के कार्यालय को लिखित या मौखिक जानकारी दी गयी है. लेकिन उस ओर किसी की ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है.