मधुबनी : धेपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी भीम यादव उर्फ भीमा के आतंक से दहशत में रहते ह. बीरपुर गांव के ही शिक्षक कैलाश यादव की हत्या एवं इसी गांव के रिंकू यादव की हत्या का है आरोपी है भीमा. वह दरभंगा जिले के घनश्यामपुर एवं मधुबनी जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
मधुबनी एवं दरभंगा जिले की पुलिस वर्षों से खोज रही थी इसे. शनिवार रात लोडेड पिस्टल एवं अन्य साथियों के साथ एनएच 57 पर इसे गिरफ्तार कर मधुबनी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. भीमा यादव की गिरफ्तारी हो जाने से मधेपुर थाना क्षेत्र के लोग अब चैन की सांस ले रहे हैं. शनिवार रात हुई भीमा की गिरफ्तारी की खबर सुबह होते होते कानों कान थाना क्षेत्र में