मधेपुर : मधेपुर थाना क्षेत्र के फोकचाहा गांव निवासी 65 वर्षीय मुनेश्वर यादव की मौत जहर खाने से हो गयी. घटना की सूचना पाते ही थाना पुलिस ने फोकचाहा गांव पहुंचकर मृतक के शव को अपन कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. घटना को लेकर मृतक की पत्नी जुसना देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने मृतक के भतीजा ओम प्रकाश यादव सहित तीन लोगों को नामजद किया है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके पति ने अपनी सभी जमीन-जायदाद भतीजे के नाम दो माह पूर्व कर दिया था. कुछ दिन से उनका भतीजा उन्हें घर छोड़ने का दवाब बना रहा था. इसको लेकर उनके पति गांव वालों से पंचायत की गुहार लगा रहे थे. गांव वालों के द्वारा टाल मटोल किया जा रहा था. इसी से तंग आकर पति ने जहर पीकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.