फुलपरास : थाना क्षेत्र के सुग्गापटी गांव में शनिवार की रात मे 21 वर्षीय युवक की घर के बगल के बगीचा में पेड़ से लटकी लाश मिली. मृतक की पहचान सुगापट्टी निवासी दीपक कुमार के रूप में की गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है. मिली जानकारी के अनुसार […]
फुलपरास : थाना क्षेत्र के सुग्गापटी गांव में शनिवार की रात मे 21 वर्षीय युवक की घर के बगल के बगीचा में पेड़ से लटकी लाश मिली. मृतक की पहचान सुगापट्टी निवासी दीपक कुमार के रूप में की गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है. मिली जानकारी के अनुसार
बगीचा में सुबह में जब गांव के लोग शौच करने गये तो युवक को आम के वृक्ष में लटका देखा. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना थाना अध्यक्ष सनोवर खान को दिया. उसके बाद थाना अध्यक्ष श्री खान ने घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया और मृतक के चाचा के रामअवतार यादव के बयान के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर घटना की अनुसंधान जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार सुग्गापट्टी निवासी दीपक कुमार अपने घर से रात से गायब था.
परिवार के सदस्यों के द्वारा बार- बार दीपक की खोज बीन किया. पर कहीं नहीं मिला. दीपक इंटर का छात्र था. सुबह में ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना परिवार वालों को दिया. बाद में पुलिस के आने के बाद ही मृतक लाश को वृक्ष से नीचे किया. युवक की गरदन में रस्सी का चिह्न था. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के पिता दिल्ली मे मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है. घटना के बाद सुग्गापट्टी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अनिल भिंडवार घटना स्थल पर पहुंच कर
मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दिया और सरकारी सहायता दिलवाने की बात बताया.
मृतक के परिवार के सदस्यों के क्रंदन से किसी को रहा नहीं जा रहा था. थानाध्यक्ष श्री खान ने बताया कि मामला आत्महत्या का है मामले की जांच किया जा रहा है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य रेखानन्द प्रसाद, अशोक मुखिया सहित अन्य लोगों ने भी मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दिया.