मधेपुर : प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के टेंगराहा गांव निवासी रविन्द्र मुखिया के 10 बर्षीय पुत्री नेहा कुमारी की मौत रविवार की दोपहर गांव के एक तालाब में डूबने हो गयी. मृतका का शव ग्रामीणों ने तालाब से बरामद किया. जानकारी के अनुसार मृतक नेहा कुमारी पड़ोस में एक वृद्ध् के मृत्यु हो जाने पर उनके दाह संस्कार में भाग लेने गयी थी. दाह संस्कार कर्म के उपरान्त लोगों के साथ वह गांव के मरर पोखरा तालाब में स्नान करने गयी.
इसी क्रम में वह डूब गयी. इस बात की जानकारी परिवार वालों एवं ग्रामीणों को तब हुई, जब दाह संस्कार के बाद वह घर नहीं पहुंची. परिजन सहित ग्रामीण उक्त तालाब पर पहुंचे जहां पोखरा में उनका शव मिला. मृतका अपने पिता का इकलौती संतान थी. वह अपने माता पिता के साथ दिल्ली में रहती थी. उनकी मां की मृत्यु 25 दिन पूर्व हो गयी थी. मां के श्राद्ध कर्म करने के लिए वह अपने पिता के साथ गांव आयी थी. अपने पुत्री की मौत से जहां रविन्द्र मुखिया स्तब्ध हैं. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.