मधुबनी : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जयनगर प्रखंड क्षेत्र के दुल्लीपट्टी पंचायत भवन पर पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. इस दौरान पैनल लॉयर शंभु कुमार भगत ने शिविर में उपस्थित सदस्यों को प्रसव पूर्व प्रशिक्षण सहित अन्य विषयों पर कानूनी जानकारी दी.
इस दौरान शिविर में पारा विधिक स्वयं सेवक दिगंबर मिश्र, ग्रामीण विरेंद्र यादव, देवसुंदर यादव, अमला देवी, रूपम कुमारी, बद्री गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अमर गुप्ता, लाल बाबू चोरबार, कारी चोरबार, रिबु ठाकुर, संजीव कुमार शर्मा, शशि भूषण सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.